MS विंडोज और सरफेस की कमान संभालेगा ये आईआईटीयन, कंपनी ने बनाया चीफ
Who Is IIT Madras Graduate Pavan Davuluri: पवन दावुलुरी लंबे समय से प्रोडक्ट हेड पैनोस पानाय का स्थान लेंगे, जिन्होंने पिछले साल अमेजन में शामिल होने के लिए डिपार्टमेंट छोड़ दिया था। इससे पहले दावुलुरी ने प्रोडक्ट टीम को लीड किया है और इसके अलावा सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर प्ले बुक में भी काम किया है।
IIT Madras Graduate Pavan Davuluri
IIT Madras Graduate Pavan Davuluri: आईआईटी मद्रास के पूर्व छात्र पवन दावुलुरी को माइक्रोसॉफ्ट विंडोज और सरफेस का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। वह गूगल के सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नडेला की तरह एक बड़ी टेक कंपनी में नेतृत्व की भूमिका निभाने वाले नए भारतीय बन गए हैं। इससे पहले दावुलुरी सरफेस ग्रुप की देखरेख करते थे।
पैनोस पानाय की जगह लेंगे दावुलुरी
पवन दावुलुरी लंबे समय से प्रोडक्ट हेड पैनोस पानाय का स्थान लेंगे, जिन्होंने पिछले साल अमेजन में शामिल होने के लिए डिपार्टमेंट छोड़ दिया था। इससे पहले दावुलुरी ने प्रोडक्ट टीम को लीड किया है और इसके अलावा सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर प्ले बुक में भी काम किया है। वह पारखिन और पानाय के पद छोड़ने के बाद, विंडोज और सरफेस दोनों डिपार्टमेंट का कार्यभार संभालेंगे।
द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, यह जानकारी माइक्रोसॉफ्ट के एक्पीरिएंश एंड डिवाइस हेड राजेश झा के एक इंटरनल मेमो से आई है। इसमें नए विंडोज संगठन की रूपरेखा तय की गई है। झा ने अपने मेमो में कहा, "यह हमें इस एआई युग के लिए विंडोज क्लाइंट और क्लाउड तक फैले सिलिकॉन, सिस्टम, एक्सपीरिएंस और डिवाइसेज के निर्माण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण अपनाने में मदद करेगा।"
कौन हैं दावुलुरी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवन दावुलुरी आईआईटी मद्रास से ग्रेजुएशन हैं। पवन दावुलुरी पहले माइक्रोसॉफ्ट के हार्डवेयर टीम को देखते थे। पिछले सितंबर में पूर्व-विंडोज और सरफेस प्रमुख पनोस पानाय के जाने के बाद हुए फेरबदल में अब वह विंडोज इंजीनियरिंग के भी प्रभारी होंगे। उस समय, पनास पानाय की भूमिका पवन दावुलुरी और मिखाइल पारखिन दोनों मिलकर संभालते थे।
इसके बाद उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में वेब और विज्ञापन के सीईओ के रूप में अपनी मौजूदा जिम्मेदारियों के साथ-साथ विंडोज का कार्यभार भी संभाला। उन्होंने बिंग, एज और को पायलट जैसे प्रोडक्ट की देखभाल भी की है। अब पवन उस ग्रुप में शामिल हो गए हैं। जहां गिने-चुने भारतीय अमेरिकी कंपनी में लीडरशिप के रोल में हैं। पवन दावुलुरी आर्म-आधारित टूल के लिए विंडोज को ऑप्टिमाइज करने के माइक्रोसॉफ्ट के प्रयासों में लगे हुए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited