MS विंडोज और सरफेस की कमान संभालेगा ये आईआईटीयन, कंपनी ने बनाया चीफ

Who Is IIT Madras Graduate Pavan Davuluri: पवन दावुलुरी लंबे समय से प्रोडक्ट हेड पैनोस पानाय का स्थान लेंगे, जिन्होंने पिछले साल अमेजन में शामिल होने के लिए डिपार्टमेंट छोड़ दिया था। इससे पहले दावुलुरी ने प्रोडक्ट टीम को लीड किया है और इसके अलावा सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर प्ले बुक में भी काम किया है।

IIT Madras Graduate Pavan Davuluri

IIT Madras Graduate Pavan Davuluri: आईआईटी मद्रास के पूर्व छात्र पवन दावुलुरी को माइक्रोसॉफ्ट विंडोज और सरफेस का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। वह गूगल के सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नडेला की तरह एक बड़ी टेक कंपनी में नेतृत्व की भूमिका निभाने वाले नए भारतीय बन गए हैं। इससे पहले दावुलुरी सरफेस ग्रुप की देखरेख करते थे।

पैनोस पानाय की जगह लेंगे दावुलुरी

पवन दावुलुरी लंबे समय से प्रोडक्ट हेड पैनोस पानाय का स्थान लेंगे, जिन्होंने पिछले साल अमेजन में शामिल होने के लिए डिपार्टमेंट छोड़ दिया था। इससे पहले दावुलुरी ने प्रोडक्ट टीम को लीड किया है और इसके अलावा सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर प्ले बुक में भी काम किया है। वह पारखिन और पानाय के पद छोड़ने के बाद, विंडोज और सरफेस दोनों डिपार्टमेंट का कार्यभार संभालेंगे।

द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, यह जानकारी माइक्रोसॉफ्ट के एक्पीरिएंश एंड डिवाइस हेड राजेश झा के एक इंटरनल मेमो से आई है। इसमें नए विंडोज संगठन की रूपरेखा तय की गई है। झा ने अपने मेमो में कहा, "यह हमें इस एआई युग के लिए विंडोज क्लाइंट और क्लाउड तक फैले सिलिकॉन, सिस्टम, एक्सपीरिएंस और डिवाइसेज के निर्माण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण अपनाने में मदद करेगा।"

End Of Feed