कौन हैं केवन पारेख? जिन्हें एपल CEO टिम कुक ने दी बड़ी जिम्मेदारी

Apple CFO Kevan Parekh: एप्पल के सीईओ टिम कुक ने भी केवन पारेख की कंपनी की गहरी समझ और उनकी बेहतरीन फाइनेंशियल एक्सपर्टीज की सराहना की है। पारेख करीब 11 वर्षों से कंपनी के साथ हैं और इसकी फाइनेंशियल स्ट्रेटजी और ऑपरेशन के प्रमुख पहलुओं में योगदान दे रहे हैं।

Kevan Parekh

Apple CFO Kevan Parekh: आईफोन मेकर एप्पल इंक ने भारतीय मूल के केवन पारेख को कंपनी का नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नियुक्त किया है। पारेख, लूका मैस्त्री की जगह लेंगे और जनवरी 2025 से पद संभालेंगे। बता दें कि केवन पारेख, एप्पल सीईओ टिम कुक पसंदीदा लोगों में से एक हैं और 11 साल से एपल की फाइनेंस लीडरशिप टीम में काम कर रहे हैं।

कौन हैं केवन पारेख?

वर्तमान में एप्पल के फाइनेंशियल प्लानिंग और एनालिसिस के वाइस-प्रेसिडेंट के रूप में कार्यरत पारेख, कंपनी के अगले चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) होंगे। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, वह 11 वर्षों से कंपनी के साथ हैं और इसकी फाइनेंशियल स्ट्रेटजी और ऑपरेशन के प्रमुख पहलुओं में योगदान दे रहे हैं।
एप्पल में पारेख की सफलता का श्रेय उनकी टेक्निकल और बिजनेस बैकग्राउंड को जाता है। उन्होंने मिशिगन विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में साइंस से ग्रेजुएशन किया। बाद में शिकागो विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री प्राप्त की। 52 वर्षीय पारेख एप्पल की फाइनेंशियल टीम को लीड करेंगे। फिलहाल वह फाइनेंशियल स्ट्रेटजी और ऑपरेशन, इन्वेस्टर रिलेशन और मार्केट रिसर्च जैसे मामलों में सीधे सीईओ टिम कुक को रिपोर्ट करते हैं।
End Of Feed