कौन हैं मुरादाबाद के सबीह खान, जो बन सकते हैं Apple के अगले सीईओ

Who will be the next CEO of Apple: ब्लूमबर्ग ने पिछले साल एप्पल के संभावित सीईओ के लिए नाम सुझाए थे। इस लिस्ट में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सबीह खान और वाइस प्रेसिडेंट प्रिया बालासुब्रमण्यम का नाम भी शामिल है। दरअसल, कंपनी सीईओ के लिए ऐसा नाम चाहती है जो टिम कुक की तरह लंबे समय तक कंपनी को संभाल सके।

Sabih Khan

Who will be the next CEO of Apple: आईफोन मेकर एप्पल को एक महत्वपूर्ण चुनौती का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि अब कंपनी को अपने शीर्ष नेतृत्व में बदलाव करना है। दरअसल, एप्पल के सीईओ टिम कुक, जो इस साल 64 वर्ष के हो रहे हैं और एक दशक से अधिक समय से एप्पल के प्रभारी हैं, जल्द ही रिटायर्ड होने वाले हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि एप्पल का अगला सीईओ कौन होगा। ऐसे में मुरादाबाद के सबीह खान का नाम भी सामने आ रहा है, जो टिम कुक की जगह ले सकते हैं।

क्या सबीह खान लेंगे टिम कुक की जगह?

हालांकि, इस लिस्ट में सबसे पहला नाम कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) जेफ विलियम्स का आता है। हालांकि, विलियम्स की उम्र भी काफी ज्यादा है ऐसे में वह ज्यादा सालों तक एप्पल सीईओ नहीं रह सकेंगे। ब्लूमबर्ग ने पिछले साल एप्पल के संभावित सीईओ के लिए नाम सुझाए थे। इस लिस्ट में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सबीह खान और वाइस प्रेसिडेंट प्रिया बालासुब्रमण्यम का नाम भी शामिल है। दरअसल, कंपनी सीईओ के लिए ऐसा नाम चाहती है जो टिम कुक की तरह लंबे समय तक कंपनी को संभाल सके।
End Of Feed