भारत में इस शख्स ने किया था पहला मोबाइल कॉल, Nokia से जुड़ा है नाम
first mobile call in India: भारत में पहली जीएसएम कॉल 1995 में नोकिया फोन से की गई थी। नोकिया ने भारत की तकनीकी और कनेक्टिविटी एडवांसमेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एक समय तक नोकिया भारतीयों के दिल पर राज करता था।
who made first mobile call in India
First Mobile Call in India: 31 जुलाई 1995 का दिन भारतीय टेली कम्युनिकेशन के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुआ, जब देश में पहली बार मोबाइल फोन से कॉल की गई। इस कॉल के लिए नोकिया के मोबाइल हैंडसेट का इस्तेमाल किया गया था। यह कॉल भारत में कम्युनिकेशन के एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक बना।
किसने की भारत की पहली मोबाइल कॉल?
भारत की पहली मोबाइल कॉल या भारत की ऐतिहासिक कॉल पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्योति बसु और केंद्रीय दूरसंचार मंत्री सुखराम के बीच हुई थी। इस कनेक्शन ने दो शहरों, कोलकाता और नई दिल्ली को जोड़ा। उस समय, मोबाइल कम्युनिकेशन को लग्जरी माना जाता था। उस समय इनकमिंग और आउटगोइंग दोनों कॉल पर शुल्क लगाया जाता था। कॉल करने की लागत 8.4 रुपये प्रति मिनट थी।
Nokia का पहला मोबाइल फोन कब आया भारत
भारत में पहली जीएसएम कॉल 1995 में नोकिया फोन से की गई थी। नोकिया ने भारत की तकनीकी और कनेक्टिविटी एडवांसमेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एक समय तक नोकिया भारतीयों के दिल पर राज करता था। भारत में मोबाइल फोन सर्विस की शुरुआत मोदी टेल्स्ट्रा ने की। यह कंपनी भारत के बीके मोदी और ऑस्ट्रेलिया की टेल्स्ट्रा का जॉइंट वेंचर थी। उस समय में कई सालों तक मोबाइल फोन केवल कुछ चुनिंदा लोगों के लिए ही सुलभ थे।
आज का मोबाइल कम्युनिकेशन
समय के साथ, भारत में मोबाइल कम्युनिकेशन की तस्वीर पूरी तरह बदल गई। 2016 में जियो के मार्केट में आने के साथ सस्ते डेटा प्लान और मोबाइल सर्विस ने स्मार्टफोन का बूम ला दिया। अब मोबाइल कॉलिंग और इंटरनेट की पहुंच गांव-गांव तक है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited