भारत में इस शख्स ने किया था पहला मोबाइल कॉल, Nokia से जुड़ा है नाम

first mobile call in India: भारत में पहली जीएसएम कॉल 1995 में नोकिया फोन से की गई थी। नोकिया ने भारत की तकनीकी और कनेक्टिविटी एडवांसमेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एक समय तक नोकिया भारतीयों के दिल पर राज करता था।

who made first mobile call in India

First Mobile Call in India: 31 जुलाई 1995 का दिन भारतीय टेली कम्युनिकेशन के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुआ, जब देश में पहली बार मोबाइल फोन से कॉल की गई। इस कॉल के लिए नोकिया के मोबाइल हैंडसेट का इस्तेमाल किया गया था। यह कॉल भारत में कम्युनिकेशन के एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक बना।

किसने की भारत की पहली मोबाइल कॉल?

भारत की पहली मोबाइल कॉल या भारत की ऐतिहासिक कॉल पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्योति बसु और केंद्रीय दूरसंचार मंत्री सुखराम के बीच हुई थी। इस कनेक्शन ने दो शहरों, कोलकाता और नई दिल्ली को जोड़ा। उस समय, मोबाइल कम्युनिकेशन को लग्जरी माना जाता था। उस समय इनकमिंग और आउटगोइंग दोनों कॉल पर शुल्क लगाया जाता था। कॉल करने की लागत 8.4 रुपये प्रति मिनट थी।

End Of Feed