होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

क्यों वायरल हो रहा Ghibli, जानें क्या है सोशल मीडिया का नया ट्रेंड

ChatGPT Ghibli-style AI image: 'घिबली' की उत्पत्ति लीबियाई अरबी शब्द से हुई है, जिसका मतलब 'गर्म रेगिस्तानी हवा' है। इस वायरल ट्रेंड में पॉपुलर मीम्स और तस्वीरों को एनीमे-इंस्पायर्ड लुक दिया जा रहा है। चैटजीपीटी के बिल्ट-इन इमेज जनरेटर के साथ यूजर्स को सरल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के जरिए एआई-जनरेटेड आर्टवर्क बनाने की सुविधा मिलती है।

ChatGPT Ghibli-style AI image (image-instagram)ChatGPT Ghibli-style AI image (image-instagram)ChatGPT Ghibli-style AI image (image-instagram)

ChatGPT Ghibli-style AI image (image-instagram)

ChatGPT Ghibli-style AI image: ओपनएआई ने हाल ही में अपने जीपीटी-4ओ (GPT-4o) के लिए नए अपडेट रिलीज किए हैं। इसी के साथ मेटा के इंस्टाग्राम और एलन मस्क के एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर घिबली-स्टाइल इमेज (Ghibli) की बाढ़ सी आ गई है।

क्या है Ghibli?

'घिबली' की उत्पत्ति लीबियाई अरबी शब्द से हुई है, जिसका मतलब 'गर्म रेगिस्तानी हवा' है। इस वायरल ट्रेंड में पॉपुलर मीम्स और तस्वीरों को एनीमे-इंस्पायर्ड लुक दिया जा रहा है। इस ट्रेंड के साथ चैटजीपीटी के लेटेस्ट एआई इमेज जनरेटर का तेजी से इस्तेमाल हो रहा है, जो स्टूडियो घिबली के यूनिक आर्ट स्टाइल की नकल करता है।

चैटजीपीटी के बिल्ट-इन इमेज जनरेटर के साथ यूजर्स को सरल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के जरिए एआई-जनरेटेड आर्टवर्क बनाने की सुविधा मिलती है। यूजर्स इस फीचर के तहत किसी फोटो को अपलोड करने के बाद डिटेल्स ऐड कर सेकंड भर के अंदर एक घिबली-स्टाइल एआई इमेज क्रिएट कर सकते हैं।

End Of Feed