होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Grok AI क्यों दे रहा गालियां? जानें कैसे काम करता है एलन मस्क का एआई टूल

Grok AI In India: xAI द्वारा विकसित ग्रोक एक एडवांस कंवर्सेशनल AI असिस्टेंट है जो एक लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) आर्किटेक्चर पर काम करता है। लेकिन यह टूल यूजर्स को गालियां देने को लेकर विवाद में आ गया।

Grok AIGrok AIGrok AI

Grok AI

Grok AI In India: यदि आप एलन मस्क के एक्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपको Grok AI के बारे में पता ही होगा। हाल ही में Grok AI फिर से सुर्खियों में है। अब यह टूल यूजर्स को गालियां देने को लेकर विवाद में आ गया है। दरअसल, एक एक्स यूजर ने म्यूचुअल फंड के बारे में अपने पोस्ट का जवाब न देने के लिए ग्रोक पर कटाक्ष किया, जिसके बाद एआई ने उसे हिंदी में गाली देना शुरू कर दिया। दूसरे यूजर ने जब इस पर सवाल उठाया, तो एआई ने जवाब दिया, "मैंने तो बस थोड़ी सी मस्ती की थी।" लेकिन क्या आप जानते हैं कि एआई टूल आखिर कैसे जवाब देता है। चलिए इसे समझते हैं।

क्या है Grok AI चैटबॉट

xAI द्वारा विकसित ग्रोक एक एडवांस कंवर्सेशनल AI असिस्टेंट है जो एक लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) आर्किटेक्चर पर काम करता है। यानी ग्रोक एक एआई चैटबॉट है, जिसमें कई भाषाओं को समझने और उनका जवाब देने की क्षमता है। इसने अनौपचारिक, बिना फिल्टर किए बातचीत करना सीख लिया है, जिसके तहत कभी-कभी यह एक्स यूजर्स के साथ गाली-गलौज करता है। वहीं चैटजीपीटी और जेमिनी जैसे अन्य चैटबॉट अपशब्दों का उपयोग करने से बचते हैं।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज