जल्द भारत में लॉन्च होगा Samsung Galaxy S25 Ultra, लेकिन S24 अल्ट्रा खरीदना ही बेस्ट, जानें कारण

Samsung Galaxy S25 Ultra: S24 Ultra में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 मिलता है, जो पहले ही काफी पावरफुल है। ऐसे में इसमें अपग्रेड करके बहुत ज्यादा फर्क नहीं आने वाला है। इसके अलावा ऑफर्स के साथ एस 24 अल्ट्रा को 1 लाख से भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है, जो इसे वैल्यू फॉर मनी फोन बनाता है।

Samsung Galaxy S24 Ultra

Samsung Galaxy S25 Ultra: दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज अपना अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस फोन को गैलेक्सी S25 और S25 प्लस के साथ डिवाइस अगले साल जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन यहां हम ऐसे 5 कारण बता रहे हैं यदि आप नया फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको गैलेक्सी एस 25 अल्ट्रा के लिए इंतजार करने के बजाए आप एस 24 अल्ट्रा (Samsung Galaxy S24 Ultra) फोन को खरीद सकते हैं।

कब लॉन्च होगा Samsung Galaxy S25 Ultra

सैमसंग ने गैलेक्सी एस25 सीरीज़ के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी घोषणा नहीं की है, लेकिन अगर अफवाहों पर विश्वास किया जाए, तो हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह 22 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा। गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा के जैसे ही हो सकती है। यानी इसे भारत में 1,29,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

End Of Feed