क्या आपको भी मिला 24 घंटे में BSNL सिम बंद होने का मैसेज? जान लें सच्चाई

BSNL KYC Scam Alert: टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज महंगे होते ही कई लोग BSNL में पोर्ट करा रहे हैं और कई लोग अपनी पुरानी BSNL सिम को एक्टिवेट करा रहे हैं। ऐसे में स्कैमर्स भी एक्टिव हो गए हैं। यदि आपको भी BSNL का यह अलर्ट मैसेज मिला है तो आपको अलर्ट होने की जरूरत है।

BSNL KYC

BSNL KYC

BSNL KYC Scam Alert: सोशल मीडिया पर यूजर्स को बीएसएनएल सिम से संबंधित एक मैसेज मिल रहा है, जो दावा करता है, " TRAI आपकी BSNL सिम को बंद करने जा रहा है और यदि आप अपनी सिम को चालू रखना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने KYC कराना होगा।" अब बता दें कि इस मैसेज को लेकर पीआईबी की तरफ से फैक्ट चेक जारी किया गया है। चलिए जानते हैं इस मैसेज की सच्चाई।

ये भी पढ़ें: तीन दिन में इतने गुना बढ़ें मनु भाकर के फॉलोअर्स, नहीं होगा यकीन

पीआईबी फैक्ट चेक में मैसेज की सच्चाई आई सामने

पीआईबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) इस मैसेज को लेकर फैक्ट चेक जारी किया है। पीआईबी ने कहा कि इस तरह के मैसेज एकदम फेक हैं और लोगों को गुमराह करने के लिए हैं।

पीआईबी ने अपनी पोस्ट में कहा, "क्या आपको भी बीएसएनएल से कथित तौर पर एक नोटिस मिला है, जिसमें दावा किया गया है कि ग्राहक का केवाईसी TRAI द्वारा निलंबित कर दिया गया है और सिम कार्ड 24 घंटे के भीतर ब्लॉक कर दिया जाएगा। सावधान रहें! यह नोटिस फर्जी है। बीएसएनएल कभी भी ऐसा कोई नोटिस नहीं भेजता है।"

स्कैम का नया तरीका है BSNL KYC का यह मैसेज

बता दें कि स्कैमर्स ने ऑनलाइन ठगी के लिए BSNL KYC के नाम से इस मैसेज को सर्कुलेट किया है। इस तरह के मैसेज लोगों को डराने के लिए होते हैं और यदि वह स्कैमर्स के झांसे में आ जाते हैं तो अपनी मोटी कमाई को खो सकते हैं। यदि आपको भी इसी तरह का मैसेज या ईमेल मिला है तो इसे इग्नोर करें और किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। क्योंकि टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI ऐसे सिम को ब्लॉक नहीं करते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited