आप भी बना सकते हैं खुद का मोबाइल ऐप, कोडिंग की नहीं पड़ेगी जरूरत, यह कंपनी लाई तगड़ा जुगाड़

Wix AI-Powered Mobile App Builder: क्लाउड-आधारित नो-कोड प्लेटफार्म डेवलपमेंट कंपनी के नए मोबाइल ऐप बिल्डर ऐप की मदद से कोई भी आसानी से ऐप क्रिएट कर सकता है और इसे आईओएस के लिए एप्पल ऐप स्टोर और एंड्रॉयड के लिए गूगल प्ले स्टोर पर तैनात कर सकता है। ऐप-बिल्डिंग प्लेटफार्म पर ऐप क्रिएट करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल भी मिलते हैं।

Wix AI Powered Mobile App Builder (image Credit-Wix)

Wix AI-Powered Mobile App Builder: इजराइली सॉफ्टवेयर कंपनी विक्स ने अपने मोबाइल ऐप बिल्डर प्लेटफार्म के लिए एक नया AI-संचालित चैटबॉट लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद से आप भी अपनी वेबसाइट के लिए ऐप बना सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि ऐप बनाने के लिए आपको कोडिंग नॉलेज की जरूरत नहीं है। आप टेक्स्ट प्रॉम्प्ट की मदद से ही ऐप क्रिएट कर सकते है। सिर्फ इतना ही नहीं यह प्लेटफार्म ब्रांडेड ऐप बनाने के साथ इसे ऐप स्टोर पर प्लेस करने का काम भी करता है।

क्या है Wix का नया मोबाइल ऐप बिल्डर ऐप?

क्लाउड-आधारित नो-कोड प्लेटफार्म डेवलपमेंट कंपनी के नए मोबाइल ऐप बिल्डर ऐप की मदद से कोई भी आसानी से ऐप क्रिएट कर सकता है और इसे आईओएस के लिए एप्पल ऐप स्टोर और एंड्रॉयड के लिए गूगल प्ले स्टोर पर तैनात कर सकता है। ऐप-बिल्डिंग प्लेटफार्म पर ऐप क्रिएट करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल भी मिलते हैं। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में एआई-संचालित एंड-टू-एंड वेबसाइट डेवलपमेंट टूल भी पेश किया है।

End Of Feed