आप भी बना सकते हैं खुद का मोबाइल ऐप, कोडिंग की नहीं पड़ेगी जरूरत, यह कंपनी लाई तगड़ा जुगाड़
Wix AI-Powered Mobile App Builder: क्लाउड-आधारित नो-कोड प्लेटफार्म डेवलपमेंट कंपनी के नए मोबाइल ऐप बिल्डर ऐप की मदद से कोई भी आसानी से ऐप क्रिएट कर सकता है और इसे आईओएस के लिए एप्पल ऐप स्टोर और एंड्रॉयड के लिए गूगल प्ले स्टोर पर तैनात कर सकता है। ऐप-बिल्डिंग प्लेटफार्म पर ऐप क्रिएट करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल भी मिलते हैं।
Wix AI Powered Mobile App Builder (image Credit-Wix)
Wix AI-Powered Mobile App Builder: इजराइली सॉफ्टवेयर कंपनी विक्स ने अपने मोबाइल ऐप बिल्डर प्लेटफार्म के लिए एक नया AI-संचालित चैटबॉट लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद से आप भी अपनी वेबसाइट के लिए ऐप बना सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि ऐप बनाने के लिए आपको कोडिंग नॉलेज की जरूरत नहीं है। आप टेक्स्ट प्रॉम्प्ट की मदद से ही ऐप क्रिएट कर सकते है। सिर्फ इतना ही नहीं यह प्लेटफार्म ब्रांडेड ऐप बनाने के साथ इसे ऐप स्टोर पर प्लेस करने का काम भी करता है।
क्या है Wix का नया मोबाइल ऐप बिल्डर ऐप?
क्लाउड-आधारित नो-कोड प्लेटफार्म डेवलपमेंट कंपनी के नए मोबाइल ऐप बिल्डर ऐप की मदद से कोई भी आसानी से ऐप क्रिएट कर सकता है और इसे आईओएस के लिए एप्पल ऐप स्टोर और एंड्रॉयड के लिए गूगल प्ले स्टोर पर तैनात कर सकता है। ऐप-बिल्डिंग प्लेटफार्म पर ऐप क्रिएट करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल भी मिलते हैं। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में एआई-संचालित एंड-टू-एंड वेबसाइट डेवलपमेंट टूल भी पेश किया है।
ये भी पढ़ें: 68W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Motorola Edge 2024, जानें कीमत और फीचर्स
Wix AI-Powered App Builder Chatbot: बोलकर बना सकेंगे ऐप
कंपनी ने अपनी घोषणा में कहा कि वह अपने यूजर्स के लिए पूरे ऐप-बिल्डिंग एक्सपीरियंस को ऑटोमेटिक कर रही है। नो-कोड कंपनी पहले से यूजर्स को बैकएंड और फ्रंटएंड सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के ज्ञान के ऐप बनाने की सुविधा दे रही है। यूजर्स बैकएंड बनाते समय आसान टूल का उपयोग करके फ्रंटएंड को कस्टमाइज और क्रिएट कर सकते हैं।
अब नए अपग्रेड के साथ कंपनी ऐप बनाने की प्रोसेस को और आसान बना रही है। Wix इस टूल को "कंवर्सेशनल AI चैट एक्सपीरियंस" कह रहा है। जैसा कि नाम से पता चलता है, यह एक चैटबॉट है जो यूजर्स से ऐप के बारे में कई सवाल पूछता है, और दी गई जानकारी के आधार पर यह एक कस्टमाइज ऐप बना सकता है।
Wix AI-Powered App Builder Chatbot: कितनी है कीमत
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, ऐप बिल्डर के पेड सब्सक्रिप्शन की कीमत $99 (लगभग 8,300 रुपये) प्रति महीने से शुरू होती है। इस कीमत में यूजर्स को प्लेटफार्म और AI चैटबॉट का एक्सेस मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited