आवाज बदलकर लूट लिए 1.4 लाख रुपये, मार्केट में आया नया AI स्कैम, ऐसे रहें सावधान

AI Voice Scam: 59 साल की महिला एआई-जनरेटेड वॉयस फ्रॉड का शिकार हुई और उसे 1.4 लाख का नुकसान हुआ है। कॉल करने वाले ने महिला के भतीजे की आवाज में उससे मदद के नाम पर पैसे की मांग की थी। महिला ने इमेरजेंसी समझ कर स्कैमर के बताए गए अकाउंट में लाखों रुपये ट्रांसफर कर दिए।

एआई-जनरेटेड वॉयस फ्रॉड

AI Voice Scam: सोशल मीडिया और ऑनलाइन बैंकिंग के दौर में साइबर फ्रॉड और स्कैम के मामले लगातार सामने आते हैं। अब एक चौकाने वाला स्कैम सामने आया है, जिसमें धोखाधड़ी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया गया है। जी हां! एक महिला के साथ एआई-जनरेटेड वॉयस फ्रॉड किया गया है, और महिला से 1.4 लाख रुपये लूटे गए हैं।

ये हैं पूरा मामला

कनाडा की एक 59 साल की महिला एआई-जनरेटेड वॉयस फ्रॉड का शिकार हुई और उसे 1.4 लाख का नुकसान हुआ है। कॉल करने वाले ने महिला के भतीजे की आवाज में उससे मदद के नाम पर पैसे की मांग की थी। जैसा कि हमने बताया स्कैमर ने एआई-जनरेटेड वॉयस का इस्तेमाल किया था, तो ऐसे में महिला के बाद संदेह की कोई वजह नहीं थी।

स्कैमर ने पीड़ित के भतीजे की आवाज में अपने एक्सिडेंट की बाद कही और कानूनी परेशानी के कारण तुरंत पैसे की मांग की। महिला ने इमेरजेंसी समझ कर स्कैमर के बताए गए अकाउंट में लाखों रुपये ट्रांसफर कर दिए।

End Of Feed