हफ्ते में 3 दिन ऑफिस से करें काम नहीं तो कट जाएगी सैलरी, HCL कर्मचारियों को निर्देश

Work From Office Compulsory In HCL: एचसीएल के डीएफएस (डिजिटल फाउंडेशन सर्विसेज) डिवीजन में 80,000 कर्मचारी हैं। इसके अलावा, कंपनी के आदेश में कहा गया है कि ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले नए लोगों को सप्ताह में सभी पांच दिन ऑफिस से काम करना होगा।

एचसीएल टेक्नोलॉजीज

Work From Office Compulsory In HCL: आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने वर्क फ्रॉम होम खत्म करते हुए अपने कर्मचारियों को सैलरी कटने से बचने के लिए हफ्ते में कम से कम 3 दिन ऑफिस आने का निर्देश दिया है। नोएडा मुख्यालय वाली आईटी कंपनी ने सभी कर्मचारियों, जो डिजिटल फाउंडेशन सर्विसेज (डीएफएस) का हिस्सा हैं, 19 फरवरी से सप्ताह में कम से कम तीन दिन ऑफिस आने के लिए कहा है।

वर्क फ्रॉम होम खत्म कर रहीं कंपनियां

बता दें कि कोविड काल की चिंताएं खत्म होने के बाद अब अधिकांश कंपनियां वर्क फ्रॉम होम खत्म कर रही हैं। अब एचसीएल ने भी वर्क फ्रॉम होम खत्म करने की घोषणा कर दी है। सोमवार 19 फरवरी से कर्मचारियों को कम से कम तीन दिन ऑफिस आने के निर्देश दिए गए हैं।

80,000 कर्मचारी पर पड़ेगा असर

बता दें कि एचसीएल के डीएफएस (डिजिटल फाउंडेशन सर्विसेज) डिवीजन में 80,000 कर्मचारी हैं। इसके अलावा, कंपनी के आदेश में कहा गया है कि ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले नए लोगों को सप्ताह में सभी पांच दिन ऑफिस से काम करना होगा। दिशानिर्देशों का अनुपालन न करने पर... इसे अनधिकृत अनुपस्थिति माना जाएगा और कंपनी की नीति के अनुरूप अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की जाएगी।

End Of Feed