Bharat Banam New Zealand Match Live Streaming Free: लैपटॉप-मोबाइल में फ्री में देखें भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल का महासंग्राम
IND vs NZ, Bharat Banam New Zealand Aaj Ke Match Ka Live Cricket Score Streaming Free Online: आईसीसी विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल आज भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला है। यदि आप भी घर से मैच देखने का प्लान कर रहे हैं और मैच का एक-एक पल आंखों में कैद करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। यहां हम आपको फ्री में मैच देखने का तरीका बता रहे हैं।
भारत बनाम न्यूजीलैंड
Bharat Banam New Zealand Aaj Ke Match Ka Live Cricket Score Streaming Free Online: 15 नवंबर को क्रिकेट विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच है, जो भारत बनाम न्यूजीलैंड खेला जाएगा। आईसीसी विश्व कप 2023 का यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला है। भारत में क्रिकेट विश्व कप किसी त्योहार से कम नहीं है। भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल पर हर एक की नजरें टिकीं हैं। यदि आप भी घर से मैच देखने का प्लान कर रहे हैं और मैच का एक-एक पल आंखों में कैद करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। हम यहां आपको स्मार्टफोन और लैपटॉप में भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल लाइव स्ट्रीम देखने का तरीका बता रहे हैं।
Bharat Banam New Zealand: ऐसे फ्री में देखें पहला सेमीफाइनल
भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच दोपहर 2 बजे (IST) से शुरू होगा जबकि टॉस दोपहर 1.30 बजे होगा। अन्य मैचों की तरह इस मैच को भी डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल ऐप पर फ्री में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। टीवी या लैपटॉप पर देखने वालों को डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। वहीं मोबाइल ऐप पर फ्री में देखने वाले यूजर्स केवल 360P क्वालिटी में ही मैच देख सकेंगे। इस मैच का प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी किया जाएगा। यानी आप बिना पैसे दिए इन प्लेटफार्म पर मैच देख सकते हैं।
Bharat Banam New Zealand: टीवी या लैपटॉप पर देखने के लिए देना होगा पैसा
यदि आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर मैच नहीं देख पा रहे हैं और टीवी, लैपटॉप या मोबाइल में HD में मैच देखना चाहते हैं तो आपको Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। जिसकी शुरुआती कीमत 149 रुपये है। इस प्लान के साथ आप मोबाइल में हाई क्वालिटी में मैच देख सकेंगे। वहीं टीवी और लैपटॉप में मैच देखने के लिए आपको कम से कम 299 रुपये वाला प्लान लेना होगा। बता दें कि Disney+ Hotstar एक प्रीमियम प्लान भी ऑफर करता है जो एचडी और फुल एचडी में मैच देखने की सुविधा देता है। इस प्लान की कीमत 3 महीने के सब्सक्रिप्शन की कीमत 499 रुपये है।
Disney+ Hotstar के ये फीचर्स भी जानें
डिज्नी+हॉटस्टार ने मोबाइल यूजर्स के लिए क्रिकेट विश्व कप के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए कई फीचर्स पेश किए हैं। जिसमें मैक्स व्यू (MaxView) फीचर भी शामिल है। जो मैच को वर्टिकल मोड (9X14 पोर्ट्रेट व्यू) में मैच देखने की सुविधा देता है। मैक्स व्यू फीचर के साथ यूजर्स को लाइव फीड टैब और स्कोरकार्ड टैब जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
TNN टेक डेस्क author
देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी त...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited