X Down In India: भारत में ठप हुआ X, वेब यूजर्स को अकाउंट एक्सेस करने में आ रही दिक्कत

X Down In India: भारत में कई यूजर्स इस समस्या का सामना कर रहे हैं। वेब ब्राउजर पर यूजर्स को अपनी टाइमलाइन देखने, ट्वीट पोस्ट करने या ट्रेंडिंग टॉपिक्स ब्राउज करने में दिक्कत देखने मिल रही है।

X Down In India

X Down In India: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) की सेवाएं भारत में ठप पड़ गई हैं। यूजर्स को एक्स के वेब वर्जन में आउटेज का सामना करना पड़ रहा है। ट्रैकिंग वेबसाइट डाउन डिटेक्टर ने भी एक्स डाउन की पुष्टि की है। डाउन डिटेक्टर के अनुसार, भारत में कई यूजर्स को एक्स अकाउंट एक्सेस करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि हाल ही में भी एक्स की सेवाएं ठप हो गईं थीं जिससे दुनिया भर के यूजर्स को दिक्कत का सामना करना पड़ा था।

X Down In India: वेब वर्जन हुआ ठप

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X का वेब वर्जन एक बार फिर तकनीकी समस्याओं (X Down) का सामना कर रहा है। ट्रैकिंग वेबसाइट डाउन डिटेक्टर ने संकेत दिया कि 150 से अधिक यूजर्स को ट्विटर का उपयोग करने में समस्याओं का सामना करना पड़ा है। हालांकि अब तक आउटेज का सटीक कारण स्पष्ट नहीं है।

End Of Feed