अमेरिकी प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान X पर रिकॉर्ड एक्टिविटी, एलन मस्क का दावा

US Presidential Debate: मस्क ने कहा कि अमेरिकी प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान एक्स पर रिकॉर्ड एक्टिविटी दर्ज की गईं। एक अन्य यूजर ने एक्स पर लिखा कि बिना किसी सेंसरशिप के डर के "लोगों को इस मुद्दे पर खुलकर बात रखने की अनुमति देने के जबरदस्त परिणाम दिखे"।

Elon Musk

मुख्य बातें
  • 90 मिनट में 19 गुना हुई एक्टिविटी
  • लोगों को इस मुद्दे पर खुलकर बात की
  • एक्स पर लाइव स्ट्रीम से कई लोग डिबेट से जुड़े

US Presidential Debate: टेस्ला और स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क ने शनिवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके प्रतिद्वंद्वी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टीवी पर पहले प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रिकॉर्ड एक्टिविटी दर्ज की गई। कंपनी ने कहा कि डिबेट के दौरान एक्स पर दुनिया भर में चर्चाओं का पैमाने चौंकाने वाला था।

90 मिनट में 19 गुना

मस्क के स्वामित्व वाले एक्स ने बताया कि अमेरिकी प्रेसिडेंशियल डिबेट पर मिनट-दर-मिनट चर्चा "प्रसारण शुरू होने के बाद 90 मिनट में 19 गुना हो गई।" सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने बताया कि डिबेट के दौरान दो अरब से ज्यादा इम्प्रेशन दर्ज किये गये। इनमें 24.2 करोड़ वीडियो व्यूज और 20 लाख पोस्ट शामिल थे।

End Of Feed