अमेरिकी प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान X पर रिकॉर्ड एक्टिविटी, एलन मस्क का दावा
US Presidential Debate: मस्क ने कहा कि अमेरिकी प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान एक्स पर रिकॉर्ड एक्टिविटी दर्ज की गईं। एक अन्य यूजर ने एक्स पर लिखा कि बिना किसी सेंसरशिप के डर के "लोगों को इस मुद्दे पर खुलकर बात रखने की अनुमति देने के जबरदस्त परिणाम दिखे"।
Elon Musk
मुख्य बातें
- 90 मिनट में 19 गुना हुई एक्टिविटी
- लोगों को इस मुद्दे पर खुलकर बात की
- एक्स पर लाइव स्ट्रीम से कई लोग डिबेट से जुड़े
US Presidential Debate: टेस्ला और स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क ने शनिवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके प्रतिद्वंद्वी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टीवी पर पहले प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रिकॉर्ड एक्टिविटी दर्ज की गई। कंपनी ने कहा कि डिबेट के दौरान एक्स पर दुनिया भर में चर्चाओं का पैमाने चौंकाने वाला था।
90 मिनट में 19 गुना
मस्क के स्वामित्व वाले एक्स ने बताया कि अमेरिकी प्रेसिडेंशियल डिबेट पर मिनट-दर-मिनट चर्चा "प्रसारण शुरू होने के बाद 90 मिनट में 19 गुना हो गई।" सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने बताया कि डिबेट के दौरान दो अरब से ज्यादा इम्प्रेशन दर्ज किये गये। इनमें 24.2 करोड़ वीडियो व्यूज और 20 लाख पोस्ट शामिल थे।
प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान रिकॉर्ड एक्टिविटी
मस्क ने कहा कि अमेरिकी प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान एक्स पर रिकॉर्ड एक्टिविटी दर्ज की गईं। एक यूजर ने लिखा, "डिबेट के दौरान एक्स पर बवाल मचा हुआ था। डिबेट के एक्स पर लाइव स्ट्रीम को भी काफी लोगों ने देखा।"
एक अन्य यूजर ने एक्स पर लिखा कि बिना किसी सेंसरशिप के डर के "लोगों को इस मुद्दे पर खुलकर बात रखने की अनुमति देने के जबरदस्त परिणाम दिखे"। बहस के बाद राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि उनका प्रदर्शन "अच्छा" रहा और उनके प्रदर्शन से निराश कुछ डेमोक्रेट्स की चुनावी दौर से हट जाने की सलाह पर अमल की संभावना से इनकार किया।
राष्ट्रपति ने संवाददाताओं से कहा, "मुझे लगता है कि मैंने अच्छा (प्रदर्शन) किया।" हालांकि कई डेमोक्रेट्स को चिंता सता रही है कि बाइडेन पूर्व राष्ट्रपति रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप के सामने पर्याप्त चुनौती नहीं पेश कर सकेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited