नए यूजर्स से वसूली करेगा X, लाइक और ट्वीट के लगेंगे पैसे, एलन मस्क ने की घोषणा

X To Charge New Users: एलन मस्क के अनुसार, एक्स से जुड़ने वाले नए यूजर्स को ट्वीट को लाइक करने, पोस्ट करने, रिप्लाई करने और यहां तक कि बुकमार्क करने के लिए "छोटा" शुल्क देना होगा।

X To Charge New Users

X To Charge New Users: नए एक्स यूजर्स को झटका देते हुए एलन मस्क ने घोषणा की है कि अब उसके प्लेटफॉर्म पर कंटेंट पोस्ट करने के लिए शुल्क लिया जा सकता है। मस्क ने कहा कि छोटा शुल्क चुका कर नए यूजर्स तीन तीन माह बाद फ्री में पोस्ट कर सकते हैं। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में ही मस्क ने करीब 2 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट को बैन किया है।

नए यूजर्स को देना होगा शुल्क!

एलन मस्क के अनुसार, एक्स से जुड़ने वाले नए यूजर्स को ट्वीट को लाइक करने, पोस्ट करने, रिप्लाई करने और यहां तक कि बुकमार्क करने के लिए "छोटा" शुल्क देना होगा। एक एक्स यूजर के जवाब में टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ ने कहा कि दुर्भाग्य से "नए यूजर्स से किसी मैटर को पोस्ट करने के लिए एक छोटा सा शुल्क बॉट्स के निरंतर हमले को रोकने का एकमात्र तरीका है।"

क्यों लगेगा पैसा

मस्क ने अपनी पोस्ट में कहा कि "मौजूदा एआई (और ट्रोल फार्म) 'क्या आप एक बॉट हैं' को आसानी से पास कर सकते हैं।" कुछ महीनों में एक्स पर स्पैम और पोर्न बॉट्स की भरमार हो गई थी। मस्क ने घोषणा की थी कि बॉट्स और ट्रॉल्स का सिस्टम शुद्धिकरण चल रहा है। गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में एक्स ने न्यूजीलैंड और फिलीपींस में नए वैरिफाइड यूजर्स से प्रति वर्ष एक डॉलर का शुल्क लेना शुरू किया था।
End Of Feed