AI से न्यूज की दुनिया में उतरेंगे मस्क, जानें क्या ला रहे नया फीचर

Summarise News on X: एक्स के पास पहले मोमेंट्स (Moments) नाम से एक ऐसा ही प्रोडक्ट था,जो समाचार सारांश बनाने के लिए ह्यूमन मॉडरेटर पर निर्भर करता था। 2022 के अंत में मस्क के अधिग्रहण के तुरंत बाद इसे बंद कर दिया गया था।

Summarise News on X: यदि आप एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल नेटवर्क X का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बड़े काम का फीचर आने वाला है। X पर जल्द ऐप के अंदर न्यूज को सारांश बनाने की सुविधा मिलने वाली है। X पर न्यूज को सारांशित करने के लिए एक्सएआई चैटबॉट ग्रोक (xAI Chatbot Grok) का उपयोग किया जाएगा।

कब लॉन्च होगा फीचर

कंपनी ने फीचर की लॉन्च तारीख का खुलासा नहीं किया है। कंपनी ने अपनी घोषणा में कहा कि एआई-जनरेटेड सारांश यूजर्स के ट्वीट पर निर्भर होंगे, थर्ड पार्टी के न्यूज आर्टिकल पर नहीं। इस फीचर को भी केवल प्रीमियम ग्राहकों के लिए उपलब्ध किया जाएगा। बता दें कि फिलहाल X पर "स्टोरीज" नामक फीचर मिलता है, जो किसी भी समाचार आउटलेट का हवाला नहीं देती है। लेकिन मस्क ने टेक न्यूजलेटर बिग टेक्नोलॉजी को बताया कि बेहतर साइटेशन आने वाले हैं।

End Of Feed