दमदार कैमरा और खूबसूरत डिजाइन से लैस होगा Xiaomi 14 Ultra, लॉन्च से पहले डिटेल्स आई सामने
Xiaomi 14 Ultra: लीक्स के अनुसार, फोन को स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस किया जा सकता है। वहीं फोन में 6.7 इंच 2K रिजॉल्यूशन वाली एमोलेड डिस्प्ले और 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलेगा। फोन को 5,180mAh की बैटरी से लैस किया जा सकता है।
Xiaomi 14 Ultra
ये भी पढ़ें: 50MP कैमरा और 128GB स्टोरेज के साथ आता सस्ता स्मार्टफोन, डिस्प्ले-डिजाइन भी शानदार
Xiaomi 14 Ultra का संभावित कैमरा सेटअप
लीक हुई फोटो (GSMArena के माध्यम से) में स्मार्टफोन Leica ब्रांडिंग के साथ कवर ग्लास के साथ दिखाई देता है। कैमरा कट-आउट Xiaomi 13 Ultra के जैसा लगता है। लेकिन लेंस को पहले से बड़ा किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, प्राइमरी कैमरे को पहले के f/1.9 अपर्चर के बढ़ाकर f/1.6 अपर्चर किया जा सकता है। इस फोन के साथ पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी मिल सकता है।
इससे पहले, एक टिपस्टर ने दावा किया था कि Xiaomi 14 Ultra में वेरिएबल अपर्चर (f/1.63-f/2.5) के साथ प्राइमरी कैमरे के लिए सोनी LYT-900 सेंसर मिल सकते हैं। इसमें वैरियो-समिलक्स 1:1.63-2.5/12-120 एस्फेरिकल लेंस (ASPH) मिलने की भी बात कही गई थी। इसके अलावा, लीक में 120 मिमी पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरे का भी दावा किया गया है।
Xiaomi 14 Ultra की स्पेसिफिकेशन
लीक्स के अनुसार, फोन को स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस किया जा सकता है। वहीं फोन में 6.7 इंच 2K रिजॉल्यूशन वाली एमोलेड डिस्प्ले और 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलेगा। फोन को 5,180mAh की बैटरी और 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट से लैस किया जा सकता है।
Xiaomi 14 सीरीज भारत में कब होगी लॉन्च
एक रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi 14 सीरीज को ग्लोबल मार्केट के साथ भारत में भी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2024) में लॉन्च किया जा सकता है। यह कार्यक्रम इस साल 26 फरवरी से 29 फरवरी के बीच होने वाला है। हालांकि, कंपनी ने लॉन्च को लेकर कोई घोषणा नहीं की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
AI की तैयारी वाले टॉप-10 देशों में शामिल हुआ भारत, एक्सपर्ट्स में दूसरे नंबर पर
साइबर सिक्योरिटी को लेकर टेंशन में भारतीय कंपनियां, 10 में से 9 कारोबारी बढ़ाएंगे इसका बजट
Technology News: भारत की टेक रिटेल और ड्यूरेबल मार्केट में वृद्धि, 10% उछाल के साथ यहां पहुंची मार्केट
एक महीने में ही Jio-Airtel-Vi के 1 करोड़ ग्राहक कम, BSNL ने मचाई तबाही!
भारत आ रहे यह पांच दमदार स्मार्टफोन, मार्केट में मचाएंगे तबाही! Oneplus-Realme भी लिस्ट में शामिल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited