दमदार कैमरा और खूबसूरत डिजाइन से लैस होगा Xiaomi 14 Ultra, लॉन्च से पहले डिटेल्स आई सामने

Xiaomi 14 Ultra: लीक्स के अनुसार, फोन को स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस किया जा सकता है। वहीं फोन में 6.7 इंच 2K रिजॉल्यूशन वाली एमोलेड डिस्प्ले और 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलेगा। फोन को 5,180mAh की बैटरी से लैस किया जा सकता है।

Xiaomi 14 Ultra

Xiaomi 14 Ultra

Xiaomi 14 Ultra Camera Details Leaked: स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी अपनी फ्लैगशिप सीरीज Xiaomi 14 में नए Xiaomi 14 Ultra को शामिल करने की तैयारी कर ली है। बता दें कि इस सीरीज में Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro को नए हाइपरओएस इंटरफेस के साथ अक्टूबर 2023 में घरेलू मार्केट में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी इस सीरीज में नया डिवाइस जोड़ने वाली है। शाओमी 14 अल्टार का एक कथित कवर ग्लास ऑनलाइन सामने आया है, जिससे आगामी स्मार्टफोन के कैमरे के बारे में जानकारी सामने आई है। दावा है कि चीनी टेक दिग्गज मार्च 2024 में इस फोन को लॉन्च कर सकती है।

Xiaomi 14 Ultra का संभावित कैमरा सेटअप

लीक हुई फोटो (GSMArena के माध्यम से) में स्मार्टफोन Leica ब्रांडिंग के साथ कवर ग्लास के साथ दिखाई देता है। कैमरा कट-आउट Xiaomi 13 Ultra के जैसा लगता है। लेकिन लेंस को पहले से बड़ा किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, प्राइमरी कैमरे को पहले के f/1.9 अपर्चर के बढ़ाकर f/1.6 अपर्चर किया जा सकता है। इस फोन के साथ पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी मिल सकता है।
इससे पहले, एक टिपस्टर ने दावा किया था कि Xiaomi 14 Ultra में वेरिएबल अपर्चर (f/1.63-f/2.5) के साथ प्राइमरी कैमरे के लिए सोनी LYT-900 सेंसर मिल सकते हैं। इसमें वैरियो-समिलक्स 1:1.63-2.5/12-120 एस्फेरिकल लेंस (ASPH) मिलने की भी बात कही गई थी। इसके अलावा, लीक में 120 मिमी पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरे का भी दावा किया गया है।

Xiaomi 14 Ultra की स्पेसिफिकेशन

लीक्स के अनुसार, फोन को स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस किया जा सकता है। वहीं फोन में 6.7 इंच 2K रिजॉल्यूशन वाली एमोलेड डिस्प्ले और 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलेगा। फोन को 5,180mAh की बैटरी और 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट से लैस किया जा सकता है।

Xiaomi 14 सीरीज भारत में कब होगी लॉन्च

एक रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi 14 सीरीज को ग्लोबल मार्केट के साथ भारत में भी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2024) में लॉन्च किया जा सकता है। यह कार्यक्रम इस साल 26 फरवरी से 29 फरवरी के बीच होने वाला है। हालांकि, कंपनी ने लॉन्च को लेकर कोई घोषणा नहीं की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited