40 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Xiaomi 14 Ultra, DSLR जैसा है कैमरा, डिस्प्ले भी शानदार
Xiaomi 14 Ultra Price Cut in India: Xiaomi 14 Ultra में शानदार 6.73 इंच WQHD+ LTPO एमोलेड माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 यूनिट की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट, 16GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज मिलता है।
Xiaomi 14 Ultra
Xiaomi 14 Ultra Price Cut in India: स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी ने अपने फ्लैगशिप फोन Xiaomi 14 Ultra को हाल ही में भारत में लॉन्च किया है। इस फोन को अब फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर दमदार डिस्काउंट के साथ उपलब्ध किया गया है। Xiaomi 14 Ultra को ऑफर के साथ 72,449 रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकता है। Xiaomi 14 Ultra में दमदार प्रोसेसर, दमदार डिस्प्ले और DSLR जैसा कैमरा मिलता है।
Xiaomi 14 Ultra Price, Offers: कितना मिलेगा डिस्काउंट
फ्लिपकार्ट पर Xiaomi 14 Ultra (12GB रैम, 512GB स्टोरेज) को16% डिस्काउंट के साथ 99,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। जबकि इसकी मूल कीमत 1,19,999 रुपये है। इसके अलावा फोन पर सिलेक्टेड बैंक क्रेडिट कार्ड, गैर-ईएमआई लेनदेन, साथ ही क्रेडिट और डेबिट कार्ड ईएमआई लेनदेन पर 5,000 रुपये की छूट मिल रही है।
ये भी पढ़ें: क्या है Message Encryption? यूजर्स की प्राइवेसी के लिए क्यों है जरूरी, जिस पर WhatsApp भारत छोड़ने को तैयार
इसके अलावा, फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है जहां आप अपने पुराने मोबाइल फोन का व्यापार करके 22,500 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। इस एक्सचेंज ऑफर के साथ Xiaomi 14 Ultra (12GB रैम, 512GB स्टोरेज) की प्रभावी कीमत काफी कम होकर सिर्फ 72,499 रुपये हो सकती है।
Xiaomi 14 Ultra Specifications: क्या है खासियत
Xiaomi 14 Ultra में शानदार 6.73 इंच WQHD+ LTPO एमोलेड माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 यूनिट की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट, 16GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज मिलता है।
ये भी पढ़ें: 10 हजार में Realme ने लॉन्च किया धांसू फीचर्स वाला 5G फोन, जानें फीचर्स और कैमरा
Xiaomi 14 Ultra में दमदार कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें OIS के साथ 50MP Sony LYT900 प्राइमरी सेंसर, 50 MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और दो 50 MP Sony IMX858 सेंसर शामिल हैं। फोन में 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी और 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 80W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Gaming World: गेमिंग में आएगी क्रांति, रियामी ने मिलाया क्राफ्टन से हाथ
देश में बढ़ रही AI और ML जॉब की मांग, 9 प्रतिशत बढ़ी भर्तियां
क्या है Pig Butchering Scam? जो फेसबुक-व्हाट्सएप-टेलीग्राम यूजर्स को लगा रहा चूना, सरकार ने किया अलर्ट
Airtel के 3 महीने वाले टॉप-5 रिचार्ज प्लान, मिलेंगे फायदे ही फायदे!
2025 की पहली Flipkart सेल में भारी डिस्काउंट, सस्ते मिल रहे Samsung और iPhone
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited