Xiaomi 14 Vs Samsung Galaxy S24: कैमरे के मामले में कौन सा फोन है बेस्ट, जानें सभी फीचर्स

Xiaomi 14 Vs Samsung Galaxy S24: शाओमी 14 को 69,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। 80 हजार से कम कीमत वाले इस फोन का सीधा मुकाबला सैमसंग गैलेक्सी एस 24 से है। यदि आप भी फ्लैगशिप फोन लेने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है।

Xiaomi 14 Vs Samsung Galaxy S24

Xiaomi 14 Vs Samsung Galaxy S24

Xiaomi 14 Vs Samsung Galaxy S24: शाओमी ने अपने फ्लैगशिप फोन शाओमी 14 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को दमदार कैमरे से लैस किया गया है। फोन में 50-50 मेगापिक्सल के तीन रियर कैमरा मिलते हैं। शाओमी 14 को 69,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। 80 हजार से कम कीमत वाले इस फोन का सीधा मुकाबला सैमसंग गैलेक्सी एस 24 से है। यदि आप भी फ्लैगशिप फोन लेने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। यहां हम शाओमी 14 बनाम सैमसंग गैलेक्सी एस 24 (Xiaomi 14 Vs Samsung Galaxy S24) के बारे में सभी जानकारी देने वाले हैं।

Xiaomi 14 Vs Samsung Galaxy S24: कीमत

शाओमी 14 की शुरुआती कीमत 69,999 रुपये है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी एस 24 की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है। इस कीमत पर 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलता है।

Xiaomi 14 Vs Samsung Galaxy S24: डिस्प्ले और प्रोसेसर

Xiaomi 14 में 6.36 इंच एलटीपीओ AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेट मिलती है। इसके साथ 4nm स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट, 12GB LPDDR5 रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज मिलता है।

सैमसंग गैलेक्सी एस 24 में 6.2 इंच QHD+ डायनामिक एमोलेड, 120Hz रिफ्रेश रेट और सैमसंग Exynos 2400 चिपसेट मिलता है। इसमें 8जीबी तक रैम और 256 टीबी तक स्टोरेज मिलता है।

Xiaomi 14 Vs Samsung Galaxy S24: कैमरा

शाओमी 14 में एक ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसे Leica द्वारा Summilux लेंस के साथ को-इंजीनियर किया गया है। इसमें f/1.6 अपर्चर और 23mm एक्विवलेंट फोकल लेंथ के साथ 50 मेगापिक्सल लाइट फ्यूजन 900 इमेज सेंसर (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ) प्राइमरी कैमरा मिलता है। वहीं दूसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल 75mm फ्लोटिंग टेलीफोटो कैमरा (OIS के साथ) और तीसरा 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर (115 डिग्री) मिलता है। फ्रंट में इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

वहीं सैमसंग गैलेक्सी S24 में पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल (f/1.8) प्राइमरी कैमरा है, एक 12 मेगापिक्सल (f/2.2) कैमरा, और एक 10 मेगापिक्सल (f/2.4) कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल सेंसर मिलता है।

Xiaomi 14 Vs Samsung Galaxy S24: बैटरी

सैमसंग फोन में 4,000mAh बैटरी, 25 वॉट फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। वहीं शाओमी 14 में 4,610mAh की बैटरी पैक, 90W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited