सबसे दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi 14, DSLR जैसा है कैमरा, जानें कीमत

Xiaomi 14 Launched In India: कैमरा सेटअप इस फोन का मुख्य हाईलाइट है। फोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसे Leica द्वारा Summilux लेंस के साथ को-इंजीनियर किया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल लाइट फ्यूजन 900 इमेज सेंसर (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ) प्राइमरी कैमरा मिलता है।

Xiaomi 14

Xiaomi 14

Xiaomi 14 Launched In India: स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी ने भारत में अपने फ्लैगशिप फोन शाओमी 14 (Xiaomi 14) लॉन्च कर दिया है। फोन दमदार कैमरे के साथ आता है। इसमें Leica ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर और LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन में 90W हाइपरचार्ज वायर्ड चार्जिंग और 4,610mAh की बैटरी का सपोर्ट मिलता है।

Xiaomi 14: कीमत और डिस्काउंट

Xiaomi 14 सिंगल 12GB + 512GB वेरिएंट में आता है और भारत में इसकी कीमत 69,999 रुपये है। फोन क्लासिक व्हाइट, जेड ग्रीन और मैट ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। इसे 11 मार्च को दोपहर 12 बजे IST से अमेजन, फ्लिपकार्ट, Mi.com, Mi होम स्टोर्स और Xiaomi की रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक अपने कार्ड से पेमेंट करते समय 5,000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, 5,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी है।

ये भी पढ़ें: Mahashivratri Wishes 2024: देवों के देव महादेव के भक्तों के लिए खास शुभकामना मैसेज, स्टिकर से लेकर HD फोटो तक सब मिलेगा

Xiaomi 14: स्पेसिफिकेशन

भारत में Xiaomi 14 को ग्लोबल वेरियंट वाले फीचर के साथ ही पेश किया गया है। फोन में एंड्रॉइड 14 पर आधारित हाइपरओएस इंटरफेस मिलता है। इसमें 6.36 इंच एलटीपीओ AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेट मिलती है। इसमें HDR10+ और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का सपोर्ट मिलता है। इसमें 4nm स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट, 12GB LPDDR5 रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज पैक की गई है।

Xiaomi 14: कैमरा और बैटरी

कैमरा सेटअप इस फोन का मुख्य हाईलाइट है। फोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसे Leica द्वारा Summilux लेंस के साथ को-इंजीनियर किया गया है। इसमें f/1.6 अपर्चर और 23mm एक्विवलेंट फोकल लेंथ के साथ 50 मेगापिक्सल लाइट फ्यूजन 900 इमेज सेंसर (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ) प्राइमरी कैमरा मिलता है। वहीं दूसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल 75mm फ्लोटिंग टेलीफोटो कैमरा (OIS के साथ) और तीसरा 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर (115 डिग्री) मिलता है। फ्रंट में इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

Xiaomi 14 में 4,610mAh की बैटरी पैक की गई है, जो 90W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अन्य कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, वाई-फाई 7, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, गैलीलियो, ग्लोनास, NavIC और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited