आने वाला है Snapdragon 8 Gen 4 वाला दुनिया का पहला फोन, ये कंपनी करेगी लॉन्च
Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 SoC: उम्मीद है कि स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 SoC को TSMC की 3nm प्रोसेस का उपयोग करके डिजाइन किया जाएगा। इसमें कस्टम ओरियन सीपीयू और क्वालकॉम का फास्टकनेक्ट 7900 कनेक्टिविटी सिस्टम हो सकता है।
Xiaomi Phone (image Credit-Xiaomi)
Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 SoC: क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट को पिछली साल अक्टूबर में पेश किया गया था। Xiaomi 14 इस फ्लैगशिप चिपसेट को 3.3GHz की अधिकतम क्लॉक स्पीड के साथ पेश करने वाला पहला फोन था। अब कंपनी अपने लेटेस्ट फोन को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस प्रोसेसर के साथ Xiaomi अपने फोन को 2024 की आखिरी तिमाही में लॉन्च कर सकती है।
Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro हो सकते हैं लॉन्च
एक नए लीक के अनुसार, Xiaomi एक बार फिर स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट से लैस हैंडसेट जारी करने वाला पहला स्मार्टफोन निर्माता होगा। Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro नए चिपसेट का उपयोग करने वाले पहले डिवाइस हो सकते हैं। टिपस्टर योगेश बरार (@heyitsyogesh) ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इसका दावा किया है।
ये भी पढ़ें: WhatsApp पर नंबर सेव किए बिना कर सकेंगे वॉयस कॉलिंग, आ रहा धांसू फीचर
Xiaomi के बाद iQoo 13 में मिलेगा 8 Gen 4 SoC
टिपस्टर का दावा है कि Xiaomi स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 प्रोसेसर द्वारा संचालित फोन पेश करने वाला पहला ब्रांड होगा। बरार का कहना है कि चीनी स्मार्टफोन ब्रांड के पास नए चिपसेट के लिए "विशेष प्रथम लॉन्च अधिकार" हैं और Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro अगली जनरेशन के मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ आने वाले पहले स्मार्टफोन होंगे। वनप्लस 13 और iQoo 13 स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 के साथ लॉन्च होने वाले अगले दो फोन हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: एक क्लिक और अकाउंट से उड़ गए 5.2 करोड़ रुपये, WhatsApp पर आप तो नहीं कर रहे ये गलती
Snapdragon 8 Gen 4 SoC की पावर
उम्मीद है कि स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 SoC को TSMC की 3nm प्रोसेस का उपयोग करके डिजाइन किया जाएगा। इसमें कस्टम ओरियन सीपीयू और क्वालकॉम का फास्टकनेक्ट 7900 कनेक्टिविटी सिस्टम हो सकता है। इसके सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज और आसुस जेनफोन 11 जैसे अन्य फ्लैगशिप हैंडसेट पर भी आने की उम्मीद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
क्या एप्पल बेचता है यूजर्स का 'सिरी डेटा'? कंपनी ने किया साफ
फ्यूचर टेक्नोलॉजी अपनाने में भारतीय कंपनियां टॉप पर : डब्ल्यूईएफ
आज भारत में लॉन्च होंगे Poco के दो धाकड़ स्मार्टफोन, 6550mAh बैटरी और 20MP सेल्फी कैमरा मिलेगा
OnePlus का धमाका, नया फोन खरीदने पर मिलेगा 180 दिन का रिप्लेसमेंट प्लान, जानें ऑफर
2026 तक 5 लाख लोगों ट्रेनिंग देगा Microsoft, 'इंडिया एआई मिशन' के साथ मिलाया हाथ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited