Snapdragon 8 Elite चिप से साथ लॉन्च हुआ दुनिया का पहला स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स
Xiaomi 15, Xiaomi 15 Pro Launched: दोनों स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, Xiaomi 15 Pro में 50 मेगापिक्सल का लाइट हंटर 900 प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा मिलता है। Xiaomi 15 में 5,400mAh की बैटरी और प्रो मॉडल में 6,100mAh की बैटरी मिलती है।
Xiaomi 15, Xiaomi 15 Pro
Xiaomi 15 Series: स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी ने अपने सबसे दमदार फोन Xiaomi 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। सीरीज में दो पावरफुल स्मार्टफोन- Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro को पेश किया गया है। दोनों स्मार्टफोन को Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस किया गया है। इसके अलावा फोन में Leica-ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और IP68 रेटिंग मिलती है। बता दें कि दोनों स्मार्टफोन को फिलहाल घरेलू मार्केट में ही पेश किया गया है।
Xiaomi 15 की कीमत
- Xiaomi 15 (12GB + 256GB)- CNY 4,499 (लगभग 52,000 रुपये)
- Xiaomi 15 (12GB + 512GB)- CNY 4,799 (लगभग 56,000 रुपये)
- Xiaomi 15 (16GB + 512GB) -CNY 4,999 (लगभग 58,000 रुपये)
- Xiaomi 15 (16GB + 1TB) - CNY 5,499 (लगभग 65,000 रुपये)
- Xiaomi 15 लिमिटेड एडिशन 16GB + 1TB - CNY 5,999 (लगभग-70 हजार रुपये)
Xiaomi 15 Pro की कीमत
- Xiaomi 15 Pro (12GB + 256GB)- CNY 5,299 (लगभग 62,500 रुपये)
- Xiaomi 15 Pro (16GB + 512GB) -CNY 5,799 (लगभग 68,000 रुपये)
- Xiaomi 15 Pro (16GB + 1TB) - CNY 6,499 (लगभग 75,000 रुपये)
ये भी पढ़ें: 2029 तक 3 गुना बढ़ जाएगा भारतीय गेमिंग मार्केट, 9.8 अरब डॉलर होने का अनुमान
क्या है स्मार्टफोन की खासियत
Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro को Android 15 पर आधारित कंपनी के नए HyperOS 2 इंटरफेस के साथ पेश किया गया है। इसमें पर चलता है। Xiaomi 15 में 1.5K रिजॉल्यूशन वाली 6.36 इंच 8T LTPO डिस्प्ले मिलती है। इसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट है। वहीं प्रो वेरियंट में 6.73 इंच 2K OLED डिस्प्ले मिलती है। इसमें भी 3,200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।
दमदार है कैमरा
दोनों स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, Xiaomi 15 Pro में 50 मेगापिक्सल का लाइट हंटर 900 प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा मिलता है। वहीं शाओमी 15 में 50 मेगापिक्सल का लाइट फ्यूजन 900 सेंसर, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल शूटर मिलता है। दोनों फोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
बैटरी और फास्ट चार्जिंग
Xiaomi 15 में 5,400mAh की बैटरी और प्रो मॉडल में 6,100mAh की बैटरी मिलती है। दोनों फोन में 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग मिलती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो दोनों फोन के साथ 5G, वाई-फाई 7, USB 3.2 पोर्ट, ब्लूटूथ 5.4, GPS, गैलीलियो, GLONASS, Beidou और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
2029 तक 3 गुना बढ़ जाएगा भारतीय गेमिंग मार्केट, 9.8 अरब डॉलर होने का अनुमान
निराशाजनक प्रदर्शन के बाद रिकवरी पर कर रहा काम सैमसंग, 12.8% कम हुआ प्रॉफिट
अप्रैल से इंडियन इंग्लिश को करेगा सपोर्ट एप्पल इंटेलीजेंस, जानें भारत के लिए क्या होगा खास
Happy Diwali 2024 Wishes: सोशल मीडिया पर ऐसे मनाएं दिवाली, दोस्त-रिश्तेदार हो जाएंगे खुश
कॉन्सेप्ट डिजाइन एयर प्यूरीफायर और मेड-इन-इंडिया वॉशिंग मशीन हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited