Snapdragon 8 Elite चिप से साथ लॉन्च हुआ दुनिया का पहला स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

Xiaomi 15, Xiaomi 15 Pro Launched: दोनों स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, Xiaomi 15 Pro में 50 मेगापिक्सल का लाइट हंटर 900 प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा मिलता है। Xiaomi 15 में 5,400mAh की बैटरी और प्रो मॉडल में 6,100mAh की बैटरी मिलती है।

Xiaomi 15, Xiaomi 15 Pro

Xiaomi 15 Series: स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी ने अपने सबसे दमदार फोन Xiaomi 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। सीरीज में दो पावरफुल स्मार्टफोन- Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro को पेश किया गया है। दोनों स्मार्टफोन को Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस किया गया है। इसके अलावा फोन में Leica-ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और IP68 रेटिंग मिलती है। बता दें कि दोनों स्मार्टफोन को फिलहाल घरेलू मार्केट में ही पेश किया गया है।

Xiaomi 15 की कीमत

  • Xiaomi 15 (12GB + 256GB)- CNY 4,499 (लगभग 52,000 रुपये)
  • Xiaomi 15 (12GB + 512GB)- CNY 4,799 (लगभग 56,000 रुपये)
  • Xiaomi 15 (16GB + 512GB) -CNY 4,999 (लगभग 58,000 रुपये)
  • Xiaomi 15 (16GB + 1TB) - CNY 5,499 (लगभग 65,000 रुपये)
  • Xiaomi 15 लिमिटेड एडिशन 16GB + 1TB - CNY 5,999 (लगभग-70 हजार रुपये)

Xiaomi 15 Pro की कीमत

  • Xiaomi 15 Pro (12GB + 256GB)- CNY 5,299 (लगभग 62,500 रुपये)
  • Xiaomi 15 Pro (16GB + 512GB) -CNY 5,799 (लगभग 68,000 रुपये)
  • Xiaomi 15 Pro (16GB + 1TB) - CNY 6,499 (लगभग 75,000 रुपये)
End Of Feed