फोन में नेटवर्क नहीं फिर भी कर पाएंगे कॉल, मैसेज; जानें किन फोन में आएगा ये फीचर

बहुत जल्दी ही एंड्रायड स्मार्टफोन पर सेटेलाइट कनेक्टविटी वाला फीचर मिलने वाला है। स्मार्टफोन के लिए चिपसेट बनानी वाली कंपनी ने इस बात का ऐलान किया है। इससे उन इलाकों में भी मैसेज या कॉल किया जा सकेगा जहां नेटवर्क नहीं होता है।

प्रोसेसर बनाने को लेकर लोकप्रिय कंपनी क्वालकॉम और मीडियाटेक इस तकनीक को एंड्रॉयड फोन में भी लाने के लिए तैयार हैं।

मुख्य बातें
  • सेटेलाइट फीचर लाएगी चिपसेट कंपनी
  • कम खर्च में डिवाइस लाने का है प्लान
  • इसी साल से हो सकता है शुरू

Phones Satellite Features: Apple ने पिछले साल ग्लोबस्टार के साथ iPhones के लिए सैटेलाइट फीचर लॉन्च किया था। अब खबर है कि प्रोसेसर बनाने को लेकर लोकप्रिय कंपनी क्वालकॉम और मीडियाटेक इस तकनीक को एंड्रॉयड फोन में भी लाने के लिए तैयार हैं। दरअसल क्वालकॉम ने अपना स्नैपड्रैगन सैटेलाइट फीचर पेश किया है। इसी तरह, मीडियाटेक तकनीक को कम खर्च में डिवाइस में लाना चाहता है।

संबंधित खबरें

स्नैपड्रैगन ने जारी की लिस्ट

संबंधित खबरें

पिछले हफ्ते मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 (MWC 2023) में, इन चिपसेट दिग्गजों के साथ अपने फोन पर सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर के लिए साइन अप किया है और जल्द ही आप इन्हें एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर देंगे। यहां उन ब्रांडों की सूची दी गई है, जिनकी पुष्टि स्नैपड्रैगन सैटेलाइट फीचर और अन्य संगत तकनीक का उपयोग करने के लिए की गई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed