50MP कैमरा के साथ आया Xiaomi का सबसे सस्ता 5G फोन, दो दिन चलेगी बैटरी

Redmi 13C 5G: फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर से लैस है और इसमें 8 जीबी तक LPDDR4X रैम और 256GB UFS2.2 इंटरनल स्टोरेज है। रेडमी 13सी 5जी में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और सेकेंडरी डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर है।

Redmi 13C 5G

Redmi 13C 5G

स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी ने अपने सबसे सस्ते 5G फोन Redmi 13C 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को Redmi 12C के लॉन्च के ठीक छह महीने बाद पेश किया गया है। फोन 4G-5G दोनों कनेक्टिविटी में आता है। फोन में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। चलिए जानते हैं फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

ये भी पढ़ें: क्यूआर कोड स्कैन करते समय भूलकर भी न करें ये गलती, पड़ेगा पछताना

Redmi 13C 5G की स्पेसिफिकेशन

रेडमी 13सी 5जी में 6.74 इंच HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट है। फोन एंड्रॉयड 13 आधारित MIUI 14 पर चलता है। इसमें नैनो सिम कार्ड के लिए दो स्लॉट और एक माइक्रोएसडी कार्ड का के लिए स्लॉट है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर से लैस है और इसमें 8 जीबी तक LPDDR4X रैम और 256GB UFS2.2 इंटरनल स्टोरेज है।

Redmi 13C 5G का कैमरा और बैटरी

रेडमी 13सी 5जी में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और सेकेंडरी डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर है। इसके साथ 5,000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग पैक की गई है।

Redmi 13C 5G की कीमत

रेडमी 13सी 5जी को तीन स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध किया गया है। फोन की भारत में शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। इस कीमत पर 4GB + 128GB वेरियंट आता है। वहीं 6GB + 128GB वेरियंट की कीमत 11,499 रुपये और 8GB + 256GB वेरियंट की कीमत 13,499 रुपये है। फोन को स्टार्टरेल सिल्वर, स्टार्टरेल ग्रीन और स्टारलाइट ब्लैक कलर में पेश किया गया है। वहीं Redmi 13C (4G मॉडल) तीन स्टोरेज में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 7,999 रुपये है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited