You Are Fired: एक मैसेज भेजा और Google ने छीन ली नौकरी, कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर की भावुक पोस्ट

Google Lays Off Employee By SMS: पूर्व गूगल कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर अपनी नौकरी जाने के अनुभव को शेयर किया है। उन्होंने लिखा, "यह बताते हुए दुख हो रहा है कि आज मुझे गूगल से हटा दिया गया। मैं जेमिनी के लिए एल्गोरिदम को यथासंभव जागरूक बनाने का इंचार्ज था।"

Google Lays Off Employee

Google Lays Off Employee By SMS: दुनियाभर की टेक कंपनियां छंटनी कर रही हैं। लेकिन अब गूगल ने एक कर्मचारी को मैसेज भेजा और उसे नौकरी से निकाल दिया है। कर्मचारी ने एक्स पर यह दावा किया है। उन्होंने अपनी एक्स पोस्ट में कहा कि गूगल ने उन्हें एक SMS भेजा कि उन्हें कंपनी से निकाला जा रहा है और इसके बाद उनके हैंगआउट और गूगल ड्राइव के एक्सेस को भी बंद कर दिया।
संबंधित खबरें

जेमिनी एआई में काम करता था कर्मी

संबंधित खबरें
एलेक्स कोहेन नाम के इस पूर्व गूगल कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर अपनी नौकरी जाने के अनुभव को शेयर किया है। उन्होंने लिखा, "यह बताते हुए दुख हो रहा है कि आज मुझे गूगल से हटा दिया गया। मैं जेमिनी के लिए एल्गोरिदम को यथासंभव जागरूक बनाने का इंचार्ज था।"
संबंधित खबरें
End Of Feed