आप भी कर सकते हैं Apple intelligence का इस्तेमाल, जान लें तरीका

Apple intelligence: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाली सुविधा को आईफोन मेकर एप्पल इंटेलिजेंस कह रहा है। यह पहली बार आईफोन 16 सीरीज में पेश किया जाएगा। पुराने मॉडल की बात करें तो ये फीचर्स केवल iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max और Apple के M सीरीज चिप्स से लैस Mac या iPad पर काम करेंगी।

Apple intelligence

Apple intelligence: वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस ( WWDC ) 2024 में एप्पल ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स यानी एप्पल इंटेलिजेंस को पेश किया था। इन एआई फीचर्स को आईफोन 16 सीरीज के साथ रोलआउट किया जाएगा। लेकिन आप इन्हें उससे पहले भी इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, कंपनी ने इसे लेटेस्ट iOS 18.1 डेवलपर बीटा 3 के लिए जारी किया है। इसे अब यूएस के बाहर के यूजर्स इस्तेमाल कर सकेंगे।

क्या है एप्पल इंटेलिजेंस

एप्पल ने OpenAI के साथ पार्टनरशिप की है और एप्पल डिवाइस जैसे आईफोन-आईपैड में चैटजीपीटी को इंटीग्रेशन किया जाएगा। एप्पल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाली इस सुविधा को ही एप्पल इंटेलिजेंस नाम दिया है। एप्पल इंटेलिजेंस के पास शुरुआत में काफी सीमित यूजर्स होंगे।

इसके अलावा यह पहली बार आईफोन 16 सीरीज में पेश किया जाएगा। पुराने मॉडल की बात करें तो ये फीचर्स केवल iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max और Apple के M सीरीज चिप्स से लैस Mac या iPad पर काम करेंगी। यानी पुराने डिवाइस एप्पल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

End Of Feed