अब मैसेज भूलने की चिंता खत्म, WhatsApp पर आया गजब का फीचर, ऐसे करेगा काम

Pin WhatsApp Messages In A Chat: कुछ महीने पहले ही व्हाट्सएप ने चैट और ग्रुप में एक महत्वपूर्ण मैसेज को पिन करने की सुविधा पेश की थी। हालांकि, पहले व्हाट्सएप ने केवल एक ही मैसेज को पिन करने की सुविधा दी थी।

WhatsApp Pinned Message

Pin WhatsApp Messages In A Chat: यदि आप मैसेजिंग-चैटिंग के लिए मेटा के इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। व्हाट्सएप एक नए फीचर को जारी कर दिया है, जो यूजर्स को एक से ज्यादा मैसेज को पिन करने की सुविधा देता है। यानी अब कोई भी जरूरी मैसेज भूलने की चिंता खत्म होने वाली है। चलिए जानते हैं इस फीचर के बारे में और इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं ये भी जानेंगे।

मैसेज पिन फीचर

बता दें कि कुछ महीने पहले ही मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने चैट और ग्रुप में एक महत्वपूर्ण मैसेज को पिन करने की सुविधा पेश की थी। इससे चैट में स्क्रॉल करते समय सबसे महत्वपूर्ण मैसेज को वापस रेफर करने की समस्या हल हो गई। हालांकि, पहले व्हाट्सएप ने केवल एक ही मैसेज को पिन करने की सुविधा दी थी। लेकिन अब यूजर्स एक से ज्यादा (तीन) मैसेज को पिन कर सकते हैं।

ऐसे करें इस्तेमाल

किसी भी मैसेज को पिन करने के लिए आपको बस चैट में उस मैसेज पर जाना है जिसे आप पिन करना चाहते हैं। अब मैसेज पर टैप करें और आई बटन पर जाएं। यहां आपको पिन का ऑप्शन दिख जाएगा। पिन पर टैप करें और मैसेज पिन हो जाएगा। पिन हुए मैसेज आपको चैट में सबसे ऊपर पिन साइन के साथ दिखाई देते हैं। बता दें कि आप मैसेज, फोटो- वीडियो और डॉक्यूमेंट्स तक को पिन कर सकते हैं। साथ ही यूजर्स को 24 घंटे, 7 दिन और 30 दिन तक के लिए मैसेज को पिन करने की सुविधा मिलती है।

End Of Feed