बिना बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के नहीं खरीद पाएंगे नया सिम कार्ड, सरकार ने बंद किए 52 लाख कनेक्शन

New SIM Cards Rules: पहले से सिम कार्ड होने पर भी बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की जरूरत हो सकती है। यह नियम तीन तरह के फिजिकल सिम और eSim पर भी लागू होंगे। इसके अलावा यदि सिम कार्ड को 90 दिनों तक इस्तेमाल नहीं किया जाता है तो टेलीकॉम कंपनियां उसे ब्लॉक कर सकती हैं।

New SIM Cards Rules

New SIM Cards Rules: साइबर क्राइम और अनचाही कॉल पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने सिम कार्ड के दिशानिर्देशों में बदलाव किए हैं। नए बदलावों को दूरसंचार विभाग (DoT) के नए दूरसंचार अधिनियम 2023 (Telecom Act 2023) में शामिल किया गया है। इन नियमों को लोकसभा चुनाव के बाद से लागू किया जा सकता है। नए बदलावों में बायोमेट्रिक और पुलिस वेरिफिकेशन जैसे अनिवार्य नियम शामिल हैं।

नियमों में क्या हुआ बदलाव?

नया मोबाइल नंबर प्राप्त करने की अपेक्षित प्रक्रिया में अब आपका आधार नंबर देना और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन कराना अनिवार्य होगा। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि नया कानून वर्तमान मोबाइल नंबर यूजर्स पर भी बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन लागू करता है। यानी पहले से सिम कार्ड होने पर भी बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की जरूरत हो सकती है। दूरसंचार विभाग ने इसके लिए अगले 100 दिनों के लिए भी पूरी तैयारी कर ली है।
End Of Feed