Youtube का AI फीचर, गुनगुनाने पर खोज लेगा आपकी पसंद का गाना

YouTube Ask for Music Feature: यूट्यूब के इस फीचर में AI द्वारा जनरेटेड रिस्पॉन्स और प्रॉम्प्ट शब्द का मतलब है कि यह चैटबॉट जैसी सुविधा होगी। यानी यूजर्स बोलचाल वाले प्रॉम्प्ट के साथ गानों, कलाकारों और एल्बम के बारे में क्वेरी चला सकते हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जल्द ही इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर को पेश किया जा सकता है।

YouTube Ask for Music Feature (image-Istock)

YouTube Ask for Music Feature: यदि आप गूगल के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म यूट्यूब पर गाने सुनते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। यूट्यूब एक नए एआई फीचर पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से आप गुनगुना कर गाने खोज सकते हैं। यह फीचर उन यूजर्स के लिए मददगार होगा जो गाने के बोल याद नहीं रख पाते हैं। फीचर में आप गाने के म्यूजिक की मदद से, गाना गाकर और गुनगुना कर भी उसे खोज सकेंगे।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर

एंड्रॉयड अथॉरिटी की रिपोर्ट के अनुसार, एंड्रॉयड वर्जन 7.06.53 के लिए यूट्यूब म्यूजिक ऐप में टियरडाउन के दौरान एआई फीचर से जुड़ी जानकारी देखी गई है। कोड के कई स्ट्रिंग्स ने नए आस्क फॉर म्यूजिक फीचर की ओर इशारा किया है। इसे एक एक्सपेरिमेंटल एआई फीचर के रूप में भी हाइलाइट किया गया था। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जल्द ही इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर को पेश किया जा सकता है।
End Of Feed