Zomato CEO को मॉल की लिफ्ट में नहीं मिली एंट्री, सिक्योरिटी गार्ड्स ने कहा- सीढ़ियों से जाओ

Zomato CEO turned delivery boy: उन्होंने कहा, "हम हल्दीराम से ऑर्डर लेने गुरुग्राम के एंबियंस मॉल पहुंचे। मुझे दूसरे प्रवेश द्वार से जाने को कहा गया, लेकिन मुझे एहसास हुआ कि वे मुझे सीढ़ियों से जाने को कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें तीसरी मंजिल तक जाने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल करना पड़ा।

Zomato CEO Turns Delivery Agent (image-X)

Zomato CEO Turns Delivery Agent: जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने आरोप लगाया कि गुरुग्राम के एक मॉल ने उन्हें डिलीवरी एग्जीक्यूटिव के तौर पर खाने का ऑर्डर लेने के दौरान लिफ्ट का इस्तेमाल करने से रोक दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें तीसरी मंजिल तक जाने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल करना पड़ा। बता दें कि इन दिनों जोमैटो के सीईओ जोमैटो डिलीवरी एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

डिलीवरी एग्जीक्यूटिव के तौर पर उनके साथ हुए मॉल में भेदभाव को उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस पोस्ट में एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें दीपिंदर मॉल में एंट्री करते हैं और उन्हें दूसरे रास्ते से जाने के लिए कहा जाता है। उन्होंने लिखा," अपने दूसरे ऑर्डर के दौरान, मुझे एहसास हुआ कि हमें सभी डिलीवरी पार्टनर्स के लिए काम करने की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए मॉल्स के साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। और मॉल्स को भी डिलीवरी पार्टनर्स के प्रति ज़्यादा मानवीय होने की जरूरत है। आप क्या सोचते हैं?"

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, गोयल अपनी पत्नी ग्रीसिया मुनोज के साथ डिलीवरी बॉय की चुनौतियों का प्रत्यक्ष अनुभव करने के लिए डिलीवरी पार्टनर की भूमिका निभा रहे हैं। लेकिन अपने दूसरे ऑर्डर के दौरान जब वे ऑर्डर लेने एम्बिएंस मॉल गए तो उन्हें सीढ़ियों से जाने के लिए कहा गया।
End Of Feed