Zomato की को-फाउंडर आकृति चोपड़ा का इस्तीफा, 13 साल बाद छोड़ी कंपनी

Zomato CPO Aakriti Chopra resigns: इससे पहले नवंबर 2022 में एक और को-फाउंडर मोहित गुप्ता भी जोमैटो से अलग हो चुके हैं। गुप्ता को 2020 में फुड डिलीवरी बिजनेस के सीईओ के पद से को-फाउंडर स्तर पर पदोन्नत किया गया था। बता दें कि आकृति चोपड़ा 13 वर्षों तक कंपनी के साथ रहीं।

Zomato CPO Aakriti Chopra resigns

Zomato CPO Aakriti Chopra resigns: रेस्तरां से खाना मंगाने का ऑनलाइन प्लेटफार्म जोमैटो की को-फाउंडर एवं चीफ पीपल ऑफिसर (सीपीओ) आकृति चोपड़ा ने इस्तीफा दे दिया है। जोमैटो ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि आकृति ने अपने अन्य हितों को आगे बढ़ाने के लिए इस्तीफा दिया है। उनका इस्तीफा 27 सितंबर, 2024 से प्रभावी हो चुका है। इससे पहले एक और को-फाउंडर मोहित गुप्ता भी कंपनी छोड़ चुके हैं।

13 साल बाद छोड़ी कंपनी

वह 13 वर्षों तक कंपनी के साथ रहीं। इस दौरान उन्होंने जोमैटो के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के रूप में अपनी पिछली भूमिका में कानूनी और वित्त टीमों की स्थापना और विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
जोमैटो में शामिल होने से पहले, उन्होंने तीन साल तक पीडब्ल्यूसी के साथ कर और विनियामक कार्य किया। जोमैटो की एक अन्य सह-संस्थापक गुंजन पाटीदार ने भी पिछले साल जनवरी में इस्तीफा दे दिया था। उस समय वह मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के पद पर कार्यरत थीं।
End Of Feed