होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

अब तक के सबसे महंगे momos! 133 रुपये के मोमोज के लिए 60 हजार चुकाएगा Zomato, जानें कारण

Momos Worth Rs 60000 For Zomato: जोमैटो पर मानसिक पीड़ा के लिए और असुविधा के लिए मुआवजे के रूप में 50,000 रुपये और मुकदमे की लागत के लिए 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

Zomato momosZomato momosZomato momos

Zomato momos

Momos Worth Rs 60000 For Zomato: मोमोज का हर कोई दीवाना है। मोमोज भारत लगभग हर शहर में मिल जाता है। लेकिन क्या हो कि आपको मोमोज के लिए 60 हजार रुपये चुकाने पड़ें? और वो भी तब जब आपने मोमोज खाए भी न हों। मोमोज के लिए 60,000 रुपये किसी ग्राहक ने नहीं बल्कि फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो (Zomato) को चुकाने पड़ रहे हैं। जी हां! कर्नाटक की एक अदालत ने जोमैटो को 133 रुपये के मोमोज न देने पर एक महिला को 60,000 रुपये का जुर्माना भरने का आदेश दिया है।

ये भी पढ़ें: Jio Best Recharge Plan: जियो के 5 सबसे बेस्ट रिचार्ज प्लान, एक महीने तक चिंता हो जाएगी खत्म

जोमैटो पर क्यों लगा जुर्माना?

दरअसल, जोमैटो को मोमोज की डिलीवरी नहीं करने पर जुर्माना लगाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक के धारवाड़ की शीतल नाम की एक महिला ने पिछले साल 31 अगस्त को जोमैटो से मोमोज ऑर्डर किए और गूगल पे के जरिए 133.25 रुपये का बिल चुकाया। ऑर्डर देने के 15 मिनट बाद ही जोमैटो ऐप पर दिखा कि ऑर्डर डिलीवर हो गया है। लेकिन, शीतल को ऑर्डर नहीं मिला और कोई डिलीवरी एजेंट उनके एड्रेस पर भी नहीं आया था।

End Of Feed