1,000 रुपये का खाना 200 में... Zomato पर चल रहा बड़ा स्कैम, जानें क्या है पूरा मामला

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जहां Zomato फूड डिलीवरी ऐप के एक Scam का खुलासा हुआ है. लिंक्डइन पर एक यूजर ने इसकी जानकारी Zomato के सीईओ को दी है जिसे लेकर दीपिंदर गोयल ने जवाब भी दिया है.

आप जा ि ऑर् डिलीव ले

मुख्य बातें
  • Zomato पर चल रहा बड़ा स्कैम
  • 1,000 का खाना मिलेगा 200 में
  • बेईमानी का लालच दे रहे लोग

Zomato Scam: फूड लवर्स आए-दिन किसी ना किसी बहाने ऑनलाइन अपना पसंदीदा खाना ऑर्डर करते रहते हैं, लेकिन अगर आप Zomato से खाना ऑर्डर करते हैं तो आज हम आपको एक नए स्कैम के बारे में बता रहे हैं. आज-कल Zomato के डिलीवरी एक्जिक्यूटिव आपका ऑर्डर लेकर आपके दरवाजे पर आते हैं और लालच देने वाला एक विकल्प देते हैं. यहां आपको कहा जाता है कि आप ऑर्डर की डिलीवरी लेने से मना कर दो, इसके बदले में 1,000 बिल की जगह मुझे 200-300 रुपये दे दो और मैं आपको ये ऑर्डर दे देता हूं. एक शख्स ले इस स्कैम को उजागर किया है.

संबंधित खबरें

Zomato के CEO को दी जानकारी

संबंधित खबरें

विनय सती नाकम एक शख्स ने लिंक्डइन पर ये मामला उजागर करते हुए Zomato के सीईओ दीपिंदर गोयल को ये जानकारी दी है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि मैंने बर्गर किंग से बर्गर Zomato के जरिए ऑर्डर किया था जिसका ऑनलाइन पेमेंट मैं कर चुका था. ऑर्डर लेकर आए डिलीवरी एक्जिक्यूटिव ने कहा सर आप ऑनलाइन पेमेंट की जगह कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुना कीजिए.

संबंधित खबरें
End Of Feed