Zomato ने लीजेंड्स सर्विस को किया बंद, ये है बड़ा कारण

Zomato Legends: ‘लीजेंड्स’ सर्विस के तहत देश के 10 शहरों के मशहूर व्यंजन देश के दूसरे हिस्सों में भेजे जाते थे। इंटरसिटी लीजेंड्स को 2022 में शुरू किया गया था, में शुरू में कोई मिनिमम ऑर्डर वैल्यू नहीं थी, लेकिन लाभ बढ़ाने के लिए 5,000 रुपये का मिनिमम ऑर्डर वैल्यू मॉडल पेश किया गया था।

Zomato Legends

Zomato Legends: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफार्म जोमैटो ने अपनी अंतर-नगरीय सर्विस ‘लीजेंड्स’ को तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला किया है। लीजेंड्स सर्विस के तहत जोमैटो कुछ चुनिंदा शहरों के मशहूर प्रोडक्ट को दूसरे शहरों में आपूर्ति करती थी। कंपनी ने कहा कि पिछले दो साल से चल रही सर्विस प्रभावी नहीं रही, इसलिए इसे बंद करने का फैसला किया गया।

सीईओ ने एक्स पर दी जानकारी

जोमैटो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दीपिंदर गोयल ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर कहा, “जोमैटो लीजेंड्स के संबंध में कुछ सूचना। दो साल की कोशिश के बावजूद इस उत्पाद को मार्केट के अनुकूल नहीं पाए जाने पर हमने इसे तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला किया है।”
End Of Feed