24GB रैम और 7,050mAh बैटरी वाला फ्लैगशिप फोन, डिजाइन देख आ जाएगा दिल!

Red Magic 10 Pro+, Red Magic 10 Pro: दोनों स्मार्टफोन में 6.8 इंच की BOE Q9+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। Red Magic 10 Pro सीरीज में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP OmniVision OV50E40 प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP मैक्रो लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का अंडर-डिस्प्ले कैमरा है।

Red Magic 10 Pro, Red Magic 10

Red Magic 10 Pro, Red Magic 10

Red Magic 10 Pro+, Red Magic 10 Pro : ZTE सब-ब्रांड Nubia ने अपने लेटेस्ट गेमिंग-फोकस्ड स्मार्टफोन Red Magic 10 Pro+ और Red Magic 10 Pro को लॉन्च कर दिया है। यह फोन घरेलू मार्केट में पेश किया गया है। फोन में 24GB तक रैम और 1TB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट "एक्सट्रीम एडिशन" वर्जन वाले चिपसेट पर चलता है। फोन में इसके अलावा 7,050mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

कितनी है कीमत

RedMagic 10 Pro+ की शुरुआती कीमत CNY 5,999 (लगभग 72,000 रुपये) है। इस कीमत पर 16GB + 512GB वर्जन मिलता है। फोन डार्क नाइट कलर में आता है। वहीं ड्यूटेरियम फ्रंट ट्रांसपेरेंट डार्क नाइट और सिल्वर विंग कलर वेरिएंट मॉडल के लिए CNY 6,299 (लगभग 74,000 रुपये) है। वहीं 24GB + 1TB वैरिएंट की कीमत CNY 7,499 (लगभग 88,000 रुपये) है।

ये भी पढ़ें: ₹10000 से कम में कौन सा मोबाइल है सबसे सही, देखें टॉप-5

वहीं Red Magic 10 Pro के 12GB + 256GB मॉडल की कीमत CNY 4,999 (लगभग 58,000 रुपये) है। इसका 12GB + 512GB वर्जन CNY 5,499 (लगभग 64,000 रुपये) में आता है। यह डार्क नाइट, ड्यूटेरियम फ्रंट ट्रांसपेरेंट डार्क नाइट और ट्रांसपेरेंट सिल्वर विंग कलर में आता है।

Red Magic 10 Pro+, Red Magic 10 Pro: डिस्प्ले और स्पेसिफिकेशन

दोनों स्मार्टफोन में 6.8 इंच की BOE Q9+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1.5K (1216 x 2688 पिक्सल) है, 144Hz रिफ्रेश रेट, 960Hz टच सैंपलिंग रेट, 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 2,592Hz PWM डिमिंग मिलता है। स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 15 पर आधारित Redmagic AI OS 10.0 मिलता है।

दमदार है कैमरा सेटअप

Red Magic 10 Pro सीरीज में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP OmniVision OV50E40 प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP मैक्रो लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का अंडर-डिस्प्ले कैमरा है।

बैटरी बैकअप

Red Magic 10 Pro+ में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 7,050 mAh की बैटरी और Red Magic 10 Pro में 80W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 6,500mAh की बैटरी मिलती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited