AIDS

एड्स एक संक्रामक बीमारी है जो HIV वायरस की वजह से होती है। एड्स की फुल फॉर्म - एक्वायर्ड इम्यूलनो डेफिसिएंशी सिंड्रोम (acquired immune deficiency syndrome) है। वहीं HIV की फुल फॉर्म Human immunodeficiency virus होती है।
वैसे सीधे तौर पर एड्स कोई बीमारी नहीं है, लेकिन एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति का शरीर अपनी प्राकृतिक प्रतिरोधी शक्ति खो बैठता है जिससे कि छोटी बीमारियों के प्रति भी बॉडी लड़ नहीं पाती है और कई बार नतीजा मौत भी होती है। एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है।