Kawad Yatra 2023

Kawad Yatra 2023: कावड़ यात्रा का हिंदू धर्म में विशेष महत्व माना जाता है। हर साल सावन के महीने में ये शिव भक्त कावड़ यात्रा निकालते हैं। इस साल सावन महीना 4 जुलाई से 31 अगस्त तक रहेगा और कावड़ यात्रा भी पूरे सावन चलेगी। कावड़ यात्रा के दौरान शिव भक्त गंगा तट पर जाते हैं और वहां से कलश में गंगा जल भरते हैं। फिर उस गंगाजल भरे कलश को अपनी कांवड़ पर बांधकर अपने-अपने इलाके के शिवालय में लाकर चढ़ाते हैं। कावड़ यात्रा शिव भक्त नंगे पैर करते हैं।