Kawad Yatra

Kawad Yatra: श्रावण मास में शिव जी के भक्तों द्वारा कावड़ यात्रा निकालने की परंपरा है। इस दौरान शिव भक्त पवित्र तीर्थस्थलों से अपनी कावड़ में गंगाजल लेकर अपने-अपने स्थान के शिवालयों पर चढ़ाते हैं। कावड़ जल वैसे तो पूरे श्रावण महीने चढ़ाया जा सकता है लेकिन इसके लिए सबसे शुभ दिन शिवरात्रि और प्रदोष व्रत माना गया है। कावड़ यात्रा के दौरान शिव भक्त पैदल लंबी दूरी तय करते हैं। बता दें कांवड़ बांस या लकड़ी से बना एक डंडा है जिसे रंग बिरंगे झंडे, धागे और चमकीले फूलों से सजाया जाता है और उसके दोनों सिरों पर एक कलश लटकाया जाता है।