होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Noida Protest News

नोएडा की सीमाएं देश की राजधानी दिल्ली से जुड़ती हैं। ऐसे में देश के दूसरे हिस्से से दिल्ली की ओर आने वाले कूच और प्रदर्शनों का असर भी नोएडा पर पड़ता है। इसके अलावा सभी फैक्टरी कर्मचारी तो कभी किसान और कभी घर खरीददार अपनी मांगों को लेकर नोएडा में धरना प्रदर्शन (Noida Protest News) और विरोध रैलियां करते हैं। धरना प्रदर्शन से लेकर, उसके कारण और प्रदर्शनकारियों की मांग, प्रदर्शन की वजह से लोगों की परेशानी आदि तमाम तरह की खबरें आपको यहीं पर मिलेंगी।