यूपी टीईटी उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट

उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट या यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा एक ऐसी परीक्षा है। जो उत्तर प्रदेश राज्य में सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति और सक्षमता की जांच करने के लिए आयोजित की जाती है। परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार का 18 साल से ज्यादा और 35 साल की उम्र से कम होना जरूरी है। हालांकि ये उम्र सीमा SC/ST श्रेणी के लिए 18-40 और OBC के लिए 18-38 के बीच की है। भारतीय नागरिक के साथ साथ भूटान, नेपाल, तिब्बत से आए उम्मीदवार भी परीक्षा देने के लिए योग्य माने जाते हैं। UPTET भी दो लेवल में करवाई जाती है। पहला पेपर प्राइमरी टीचर बनने के लिए और दूसरा पोस्ट प्राइमरी टीचर के लिए होता है।

पहले पेपर के लिए उम्मीदवार को 50% से 12वीं पास होने के साथ, B.EI.Ed या BTC ट्रेनिंग ग्रेजुएट या शिक्षा के क्षेत्र में किसी तरह की UG/PG कोर्स का डिग्री धारक होना जरूरी है। दूसरे पेपर के लिए उम्मीदवार को NCTE के किसी कॉलेज से UG/PG कोर्स का डिग्री धारक होना, BTC का ट्रेनिंग ग्रेजुएट या B.E।ED/B.S।C.D का डिप्लोमा जरूरी है। यूपीटीईटी की परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत, गणित से जुड़े सवाल मुख्यतौर पर पूछे जाते हैं।


कोई रिजल्ट नहीं मिला