26 January Long Weekend: 1 दिन की छुट्टी लेकर 4 दिन घूमने का लुत्फ उठाना है तो 26 जनवरी को ऐसे करें प्लान
Plan Your Trip on 26 January 2024 Long Weekend: अगर आप भी 26 जनवरी के खास मौके पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो भारत के इन खूबसूरत और ऐतिहासिक जगहों को परिवार, दोस्त पर पार्टनर के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं।

26 January 2024 Long Weekend Travel Plan
Plan Your Trip on- 26 January 2024 Long Weekend: हम भारतवासियों के लिए 26 जनवरी का दिन बेहद ही खास होता है। ये वही दिन है जब भारत का संविधान लागू हुआ था। हर साल देशवासी 26 जनवरी को ही गणतंत्र दिवस मनाते हैं। भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था। बता दें कि देश इस साल अपना 74वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। 26 जनवरी के दिन जगह-जगह देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। ऐसे में आप भी 26 जनवरी को उन जगहों पर जाकर खुद को देशभक्ति के रंग में ओतप्रोत कर सकते है। अगर आप 24 जनवरी से लेकर 28 जनवरी तक घूमने का बेहतरीन लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो आप धमाकेदार ट्रिप प्लान बना सकते हैं। इसके लिए आपको ऑफिस से बस 25 जनवरी को छुट्टी लेनी होगी और दोस्त, परिवार या पार्टनर के साथ घूमने निकलना होगा।
जनवरी में आप कुछ इस तरह घूमने का प्लान आसानी से बना सकते हैं-24 जनवरी- (बुधवार- हजरत अली जन्मदिन की छुट्टी)
25 जनवरी- (बृहस्पतिवार- ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं)
26 जनवरी- (शुक्रवार- गणतंत्र दिवस की सरकारी छुट्टी)
27 जनवरी- (शनिवार- वीकेंड की छुट्टी)
28 जनवरी- (रविवार- वीकेंड की छुट्टी)
इस तरह आप 25 जनवरी को ऑफिस से छुट्टी लेकर पूरे 5 दिन घूमने के बेहतरीन लुत्फ उठा सकते हैं। हालांकि, आपको बता दें कि किसी-किसी ऑफिस में हजरत अली जन्मदिन की छुट्टी नहीं होती है। ऐसे में 25 जनवरी को छुट्टी लेकर पूरे 4 दिन भी घूमने के लुत्फ उठा सकते हैं। आप इन छुट्टियों में भारत की कई हसीन और अद्भुत जगहों को एक्सप्लोर करने पहुंच सकते हैं।
1) वाघा बॉर्डर (अमृतसर) पंजाब के अमृतसर में स्थित वाघा बॉर्डर एक ऐसी जगह है, जहां 26 जनवरी के खास मौके पर हजारों लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं। 26 जनवरी के मौके पर यहां भारतीय सैनिकों के द्वारा खास प्रोग्राम आयोजित होता है। बाघा बॉर्डर पर होने वाली परेड हर किसी को आकर्षित करती है। इस परेड को देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां आते हैं। अमृतसर में वाघा बॉर्डर घूमने के साथ-साथ जलियांवाला बाग और गोल्डन टेम्पल भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
2) भारत-पाक सीमा (राजस्थान)राजस्थान का जैसलमेर शहर खूबसूरती के साथ-साथ ऐतिहासिक तथ्यों के लिए भी काफी फेमस है। यहां हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। 26 जनवरी के खास मौके पर जैसलमेर में भारत-पाक सीमा, जैसलमेर वॉर म्यूजियम, जैसलमेर फोर्ट, गडीसर झील और पटवों की हवेली को एक्सप्लोर करने के अलावा डेजर्ट सफारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
3) रिज मैदान (हिमाचल प्रदेश) हिमाचल के शिमला का रिज मैदान काफी प्रसिद्ध जगह है। यहां गणतंत्र दिवस के अवसर पर कई आयोजन होते हैं। यहां बड़े ही धूमधाम से 26 जनवरी को मनाया जाता है। इतना ही नहीं, शिमला में गांधी चौक पर 26 जनवरी के खास मौके पर हजारों को मौज-मस्ती करने पहुंचते हैं। शिमला में आप जाखू मंदिर, मॉल रोड, क्राइस्ट चर्च और कुफरी जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
4) राजपथ (दिल्ली) दिल्ली भारत की आजादी की गवाह रही है। आज भी कई जगह ऐसी जो आजादी की यादों को ताजा कर देती है। 26 जनवरी के मौके पर दिल्ली के राजपथ जरूर जाएं। यहां सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की रंगीन झांकियां देखने को मिलेंगी। इसके अलावा सभी भारतीय सेनाओं की परेड भी देख सकते हैं।
5) मसूरीपहाड़ों की रानी के नाम से फेमस मसूरी 26 जनवरी के खास मौके पर घूमने के लिए एक बेहतरीन हिल स्टेशन है। समुद्र तल से करीब 2 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर यहां की वादियों में घूमने का एक अलग ही मजा है। मसूरी में आप केम्पटी फॉल्स, लण्ढोर, कंपनी गार्डन, दलाई हिल्स, झरीपानी फॉल्स और कैमल्स बैक रोड जैसी बेहतरीन पॉइंट को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप ट्रेकिंग और हईकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

Jaisalmer Tourism: जैसलमेर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 2 जगहें, फटाफट बना लें घूमने का प्लान

Beaches In Bali: शांत वातावरण से लेकर शानदार नाइटलाइफ तक, बाली में इन 3 बीच की करें यात्रा

IRCTC Tour Package: महाकालेश्वर-ओंकारेश्वर का एकसाथ करें भ्रमण, 5 दिन का है पैकेज, जानिए पूरा खर्चा

जानिए कैसे पहुंचें Sheetala Mata Mandir, क्या है इसके खुलने की टाइमिंग और इतिहास

नेपाल में कहां घूमने जाते हैं भारतीय, जानकर आप भी कर लेंगे बैग पैक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited