Hill Stations Near Haryana: हरियाणा के पास हैं ये 5 हिल स्टेशन, वीकेंड पर गए तो मजा होगा दोगुना

Hill Stations Near Haryana: अगर आप उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों को देख-देखकर बोर हो गए हैं तो आज हम आपको हरियाणा के आसपास के 5 बेस्ट हिल स्टेशन के बारे में बताने वाले हैं। इन हिल स्टेशन पर आप अपना वीकेंड भी एंजॉय कर सकते हैं।

Top 5 Hill Stations Near Haryana

Top 5 Hill Stations Near Haryana

Hill Stations Near Haryana: इन दिनों गर्मी के मौसम से हर कोई परेशान है। पूरे दिन एसी और कुलर से भी कोई राहत नहीं मिलती, हालांकि ये आपकी जेब पर भी भारी पड़ते हैं। वहीं, बीच-बीच में एकदम से बारिश भी हो जाती है। मौसम ने वाकई लोगों को भी कंफ्यूज कर दिया है। ऐसे में दिल्ली वाले तो कहीं दूर जाने का प्लान भी नहीं बना पा रहे हैं। तो आइये आज हम आपको हरियाणा के आसपास के 5 ऐसे हिल स्टेशन (Haryana Hill Stations) के बारे में बताते हैं, जहां पहुंचना आसान है और ये जगहें आपको गर्मी से भी राहत देंगी। इन हिल स्टेशन पर आप अपना वीकेंड (Weekend Getaway) बड़े आराम से एंजॉय कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- IRCTC Himachal Package: जून की गर्मी में बीवी-बच्चों संग लें हिमाचल की वादियों का मजा, इस किफायती पैकेज में एक साथ होगी शिमला-मनाली की सैर

1) मोरनी हिल्स

मोरनी हिल्स हरियाणा की धरती का एकलौता हिल स्टेशन है। ये जगह दिल्ली वालों के वीकेंड वेकेशन के लिए एकदम परफेक्ट है। दूर-दूर से लोग यहां घूमने और नजारों का मजा लेने आते हैं। ये जगह पंचकुला से 35 किमी की दूरी पर है। यहां आप पूरे साल आ सकते हैं। यही नहीं यहां पर ट्रैकिंग भी होती है। घूमने के लिए तो मोरनी हिल्स पर टिक्कर ताल, मोरनी किला, ठाकुरद्वार मंदिर, करोह पीक जैसी कई सारी जगहें हैं।

यह भी पढ़ें- IRCTC Foreign Tour Package: फॉरेन में हनीमून का सपना होगा सच, IRCTC दे रहा विदेश के सैर का सुनहरा मौका

2) कसौली

हरियाणा के आसपास हिल स्टेशन जाना है तो कसौली सबसे बेस्ट ऑप्शन है। ये जगह हरियाणा के पास बने टॉप हिल स्टेशनों में से एक है। यहां पर आप टॉय ट्रेन को एंजॉय कर सकते हैं, साथ ही कैम्पिंग, लंबी पैदल यात्रा भी कर सकते हैं। यहां पर घूमने के लिए लवर्स लेन, गिल्बर्ट ट्रेल, सनसेट प्वाइंट, तिब्बती बाजार, मंकी प्वाइंट जैसी कई सारी जगहें हैं।

3) परवाणू हिल स्टेशन

चंडीगढ़ से 30 किलोमीटर दूर बसा परवाणू हिल स्टेशन काफी खूबसूरत है। यहां पर आप केबल कार का मजा ले सकते हैं। यहां पर बाइकिंग ट्रेल्स भी है। अक्टूबर से जून तक यहां घूमने का मजा आता है। यहां की माउंटेन बाइकिंग के तो लोग दीवाने हैं। बात करें घूमने के जगहों की तो यहां काली माता मंदिर, गोरखआ किला, डगशाई जैसी कई सारी जगहें मौजूद हैं।

4) नाहन

नाहन हिमाचल के पास बसा हुआ है। हरियाणा से ये जगह महज 86 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां पर बोटिंग, कैम्पिंग, ट्रैकिंग करने का मजा आता है। घूमने के लिए यहां कालीस्थान मंदिर, विला राउंड, मॉल रोड, रेणुका झील जैसी जगहें हैं। ये जगह मंदिरों के लिए ज्यादा फेमस है।

5) चैल

अगर आप भीड़भाड़ वाले इलाके से हटके कहीं शांति में अपनी छुट्टियां बिताना चाहते हैं तो आपको चैल जरूर जाना चाहिए। ये जगह शिवालिक पहाड़ियों के सामने बसा हुआ है। यहां पर घूमने के लिए चैल पैसेल, साधुपुल, काली का टिब्बा, सिद्ध बाबा मंदिर है। चैल में वन्य जीवन देखने जैसा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Srishti author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited