दिल्ली-एनसीआर के 5 Famous Water Park, जो तपसी धूप में भी देते हैं ठंडक का एहसास, विकेंड पर बनाएं बच्चों संग प्लान
Water Park in Delhi-NCR: दिल्ली और दिल्ली के आसपास अगर आप वॉटर पार्क का मजा लेना चाहते हैं, तो ये खबर खास आपके लिए ही है। आज हम आपको दिल्ली-एनसीआर के 5 बेस्ट वॉटर पार्क्स के बारे में बता रहे हैं, जहां फैमिली के साथ जाना आपके विकेंड को और भी ज्यादा मजेदार बना सकता है।
5 Best Water Park Near Delhi NCR
Water Park In Delhi-NCR: दिल्लीवाले किसी भी मौसम में एंजॉय करना नहीं छोड़ते हैं। सर्दी हो या गर्मी, हर मौसम इनके लिए सुहाना है। खासतौर से गर्मियों में तो घुमने के कई सारे ऑप्शन मौजूद होते हैं। आप चाहे तो वीकेंड पर दिल्ली-एनसीआर के पास के हिल स्टेशन जा सकते हैं या फिर किसी अच्छे से वॉटर पार्क में भी जा सकते हैं। हालांकि, फैमिली के साथ वॉटर पार्क में ज्यादा मजा आता है। यही कारण है कि जब-जब वीकेंड आता है दिल्ली-एनसीआर के लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ वॉटर पार्क घूमने निकल पड़ते हैं। अगर आप भी मई-जून के महीने में वॉटर पार्क जाने का सोच रहे हैं, तो आज हम आपके लिए दिल्ली-एनसीआर के सबसे 5 फेमस और बेस्ट वॉटर बता रहे हैं।
1) स्प्लैश - वॉटर पार्क
दिल्ली के बीचोबीच, प्रकृति की गोद में बसा स्प्लैश वॉटर पार्क भी आप जा सकते हैं, जहां पानी और राइड्स का एक अलग ही रोमांच है। यहां साइक्लोन फैमिली स्लाइड है, मशरूम फॉल या फिर हाराकिरी और मल्टी लेन स्लाइड्स हैं जो आपके मजे को दो गुना कर देंगी। तो तैयार हो जाइए, ऐसी मजेदार राइड्स के लिए अपनी फैमिली के साथ।
यह भी पढ़ें- Tirupati IRCTC Package: मम्मी पापा को खुश करने का मिल गया सही प्लान, जून में ऐसे कराएं उनको तिरुपति बालाजी के दर्शन
खुलने का समय- सुबह 10 बजे से शाम में 5 बजे तक
फीस - बच्चों के लिए - 400 रुपए, बड़ों के लिए - 700 रुपए, कपल के लिए 1000 रुपए
लोकेशन - जीटी करनाल रोड, नार्थ दिल्ली
2) फन एन फूड विलेज, गुरुग्राम
दिल्ली NCR का ये सबसे धमाकेदार वाटर पार्क है। यहां पर 400 फुट लंबी लेजी रिवर नाम की एक पानी की नदी है, जो दिल्ली की चिलचिलाती धूप में लोगों को बढ़िया ठंडक देती है। ये दिल्ली का सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला वाटर पार्क है। इस वीकेंड अपने दोस्तों और परिवार के साथ यहां आकर खूब धूम मचा सकते हैं। यहां हर उम्र के बच्चों एक लिए कुछ ना कुछ है।
खुलने का समय- सुबह 10 बजे से शाम में 6 बजे तक
फीस - बच्चों के लिए 500 रुपए, बड़ों के लिए 1000 रुपए
लोकेशन - ओल्ड-गुरुग्राम रोड
3) वर्ल्ड ऑफ वंडर्स, नोएडा
नोएडा का ये डीएलएफ मॉल भारत के सबसे बड़े और खूबसूरत मॉल में आता है, जहां आप 20 से ज्यादा राइड्स पर खूब मस्ती कर सकते हैं। बस हां, हर वॉटर पार्क में यही चेतावनी दी जाती है कि आप मस्ती करते समय अपना पूरा ध्यान रखें। यहां मनोरंजन से लेकर वाटर राइड्स तक सब कुछ है, बता दें, यहां पानी वाले झूले 26 से ज्यादा हैं।
खुलने का समय - सुबह 9.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक
फीस - बच्चों के लिए 999, बड़ों के लिए 1450 रुपए और सीनियर सिटीजन के लिए 999 है।
लोकेशन- नोएडा सेक्टर 18
4) अप्पू घर गुड़गांव वाटर पार्क
गुड़गांव का अप्पू घर वाटर पार्क है बच्चों के साथ मौज-मस्ती करने के लिए बेस्ट। इस वाटर पार्क में ऐसे-ऐसे राइड्स हैं, जो फुल एडवेंचर से भरे हुए हैं और तो और इस वाटर पार्क में आप Beach वाला फील भी ले सकते हैं।
खुलने का समय -
सोमवार से शुक्रवार- सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक
शनिवार-रविवार- सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक
फीस - वॉटर पार्क टिकट की कीमत 999 रुपए है। ये टिकट बच्चों के लिए 699 और वरिष्ठ नागरिक के टिकट की कीमत 999 रुपए है।
लोकेशन- गुड़गांव
5) ड्रिजलिंग लैंड, गुरुग्राम
दिल्ली-मेरठ रोड वाले Drizzling Land में एक बार फैमिली के साथ जरूर जाए। इसे यहां एक्वाटिक एडवेंचर पार्क भी कहा जाता है। ये एक ऐसी जगह है, जहां हर उम्र के लोगों के लिए मजेदार राइड्स रहती हैं। छोटे बच्चों और थोड़े बड़े बच्चों के लिए तो यहां एक अलग ही ज़ोन बनाया गया है. वहीं बड़ों के लिए रेवोलविंग टावर, वेव पूल और डिस्क कोस्टर जैसी राइड्स हैं, जिन पर मस्ती करने का अलग ही मजा है। अगर आप एक दिन से ज्यादा वहां रुकना चाहते हैं, तो वहां रूम भी मिल जाते हैं।
फीस - बच्चे 600 रुपए बड़े 950 रुपए
लोकेशन - गाजियाबाद
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
Within 100 KMS Srinagar: श्रीनगर के बेहद पास बसी है जन्नत, कम समय में पहुंचकर करो जी भरके एन्जॉय
Disney Cruise Ship: एडवेंचर के शौकीन कर सकेंगे जादुई सफर, जानें कितना होगा क्रूज का किराया
IRCTC Tour Package: दिसंबर की छुट्टियों में परिवार संग घूमने जाएं राजस्थान, जानें कितना होगा खर्चा
IRCTC Tour Package: सस्ते में मिलेगा बाली-मालदीव्स वाला मजा, बस बुक कर डाले IRCTC का अंडमान टूर पैकेज
New Year सेलिब्रेट करने का है प्लान तो जरूर देखें ये 5 जगह, दिल्ली की भीड़भाड़ से दूर सुकून से होगी नए साल की शुरुआत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited