Hill Stations In Summer Vacation: चटकती गर्मी में अब ठंडी जगह ही आएगी काम, ये 6 हिल स्टेशन घूमने का बना सकते हैं प्लान

Hill Stations In Summer Vacation: बच्चों के गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं, ऐसे में अगर आप फैमिली ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो इन हिल स्टेशनों से बढ़िया जगह आपको नहीं मिलने वाली। यहां आपको चिलचिलाती गर्मी से छुटकारा मिलेगा, साथ ही प्रकृति का अद्भुत नजारा भी देखने को मिलेगा। यहां बताएं इन 6 हिल स्टेशन पर आप अपनी फैमिली के साथ समर वेकेशन पर जा सकते हैं।

6 BEST HILL STATIONS OF INDIA TO VISIT IN SUMMER VACATION WITH FAMILY

Hill Stations In Summer Vacation: गर्मियों के मौसम आ गया है। इस मौसम में चिलचिलाती धूप और गर्मी लोगों को परेशान कर देती है। हालांकि, इसमें राहत की बात ये है कि हर घर में बच्चों के गर्मियों छुट्टियां (Trip To Plan In Summer Vacation) शुरू हो रही हैं। ये छुट्टियां ही एक बहाना है, जब पूरा परिवार किसी ठंडी जगह पर राहत भरी सांस लेता लेता है। कई हिल स्टेशन ऐसे हैं, जहां गर्मियों में अन्य जगहों की तुलना में तापमान कम होता है लेकिन धूप और गर्मी भी महसूस हो सकती है। अब भारत (Places To Visit In Summer Vacation) में तो अलग अलग शहरों में अलग-अलग तरह का मौसम होता है। कहीं धूप तो कहीं बारिश, कहीं गर्मी तो कहीं सर्दी रहती है। ऐसे में अगर मई जून की चिलचिलाती गर्मी में ठंडक का अहसास करना चाहते हैं तो यहां बताएं हिल स्टेशनों (Best Hill Stations Of India) पर वक्त बिताने के लिए जा सकते हैं। यकीन मानिए इन जगहों पर जाकर आपको जन्नत का एहसास मिलेगा।

1) मनाली

हिमाचल प्रदेश के उत्तरी छोर पर बसे मनाली की खूबसूरती देखते ही दिल खुश हो जाता है। बर्फ से ढके पहाड़, घने जंगल, पहाड़ी इलाके और नदियां- झीलें, यहां सबकुछ है घूमने और मजे करने के लिए। गर्मी की छुट्टियों में घूमने के लिए भारत में सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है मनाली। यहां का हसीन नजारा, चारों तरफ हरियाली का रंग और सुहाना मौसम मन को मोह लेता है। देवदार के पेड़ और बर्फ से ढकी चोटियां, ये सब मिलकर मनाली को बनाते हैं घूमने का पूरा पैकेज। यहां आप सोलंग घाटी में पैराग्लाइडिंग, हिमालयन स्की विलेज में स्कीइंग, रिवर राफ्टिंग और ट्रैकिंग का मजा ले सकते हैं।

End Of Feed