The Salt Cafe: 7 समंदर पार से यहां आते हैं लोग, आगरा में छिपा है दूसरा ताजमहल; फटाफट बना लो घूमने का प्लान
Agra Tourist Places Near Taj Mahal: ताजमहल के पास अगर आप घूमने या फिर चिल करने के लिए कोई स्पॉट तलाश कर रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। हम आपको बताएंगे आगरा के पास बसी ऐसी जगह जहां आप जमकर एन्जॉय करने के साथ ही शानदार खाने का लुत्फ उठा सकते हैं।
Salt Cafe agra
The Salt Cafe: समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थलों के लिए फेमस आगरा तो शायद आप कई बार घूमने गए होंगे। आगरा की पहचान ताजमहल के नाम से होती है मतलब अगर आप आगरा घूमने गए हैं तो ताजमहल के दीदार करने तो जरूर जाएंगे। लेकिन, क्या आपको पता है कि आगरा के पास ही एक ऐसी जगह मौजूद है जिसे दूसरा ताजमहल कहना गलत नहीं होगा। अमूमन कम जानकारी होने के चलते पर्यटक केवल ताजमहल घूमकर ही आगरा से लौट आते हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं ताजमहल के पास बसे दूसरे ताजमहल के बारे में जो विदेशी टूरिस्ट लोगों की पहली पसंद है।
यह भी पढ़ें: ना मिला सम्मान खूब हुए नजरअंदाज, इस देश में 191 सालों से दफ्न हैं राजा राम मोहन राय
स्लॉट कैफे: फतेहाबाद रोड ताजगंज, बसई, के पास स्थित स्लॉट कैफे आगरा में फेवरेट टूरिस्ट स्पॉट बनता जा रहा है। ग्रीक-थीम वाली छत और ताज महल से बेहद पास होने के चलते ये जगह बेहद खास है। ताजमहल भ्रमण करने के बाद ऑटो रिक्शा लेकर शांति के 2 पल बिताने जब मैं स्लॉट कैफे पहुंचा तो यहां के मंत्रमुग्ध कर देने वाले माहौल ने मुझे खासा आकर्षित किया ऐसे में अगर आप आगरा घूमने गए हों तो ये जगह आपके बकेटलिस्ट में शामिल हो सकती है।
शानदार माहौल: आरामदायक सीटिंग और बैकग्राउंड में म्यूजिक आपके माहौल को और भी सुखद बनाता है जहां आप परिवार, अकेले या फिर दोस्तों के साथ जमकर एन्जॉय कर सकते हैं। यहां का महौल विदेशी पर्यटकों को भी खासा आकर्षित करता है जो इस कैफे की खास बात भी है। यहां के मस्त माहौल में आपको विदेशी पर्यटक झूमते हुए मिल जाएंगे।
कितना होगा खर्चा: स्लॉट कैफे के जनरल मैनेजर ने बातचीत के दौरान बताया कि यहां पर 1600 से 1800 रुपए के बीच बजट में खर्चा करके 2 लोग आराम से एन्जॉय कर सकते हैं। कैफे की खासियत पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने ये भी बताया कि शानदार नाइटआउट के लिए भी ये जगह बेस्ट हो सकती है।
ताजमहल से दूरी: स्लॉट कैफे ताजमहल से 5 किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थित है। ऐसे में अगर आप ताजमहल गए हों तो वहां से ऑटो, टैक्सी या फिर कैब की मदद से 10 से 15 मिनट का सफर तय करके यहां पहुंचा जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्मकड़ी का शौक...और देखें
घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के लिए बेस्ट है असम, खासियत जानकर बना लो ट्रैवल प्लान
Within 100 Kms Panvel: पनवेल के बेहद पास मौजूद है जन्नत जैसी जगह, छत्रपति शिवाजी से है कनेक्शन
बर्फबारी का मजा लेने के लिए बेस्ट टाइम है फरवरी, यहां कर आओ सफेद चादर ओढ़े स्वर्ग के दर्शन
IRCTC Tour Package: भूल जाओगे फॉरेन-वॉरेन, परिवार के साथ कर आओ अंडमान-निकोबार की सैर, जानिए कितना होगा खर्च
सिक्किम की वादियों के लेने हैं नजारे? तो आज ही बुक करें IRCTC का ये शानदार पैकेज, जानें कितने दिन का होगा ट्रिप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited