Airfares Hikes: नए साल पर विदेश घूमने का बना रहे हो प्लान? हवाई किराए में बढ़ोतरी से टूट सकता है सपना

Airfares Hikes: नए साल पर विदेश यात्रा का प्लान करने वाले टूरिस्ट लोगों को तगड़ा झटका लग सकता है। अगर आप किसी इंटरनेशनल डेस्टिनेशन पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो फिर बता दें कि अब हवाई किराए ने आसमान छू लिया है। दुबई और लंदन के लिए उड़ानों की लागत में दो से तीन गुना बढ़ोतरी देखी जा सकती है।

Airfares Hikes

Holiday travel gets expensive: क्रिसमस या नए साल पर विदेश घूमने की योजना बनाने वालों को झटका लग सकता है। त्योहारी मौका अभी भी एक महीने से अधिक दूर हैं, लेकिन इंटरनेशनल फ्लाइट के किराए में पहले से ही भारी वृद्धि देखी जा सकती है जो साफ-साफ इस बात का संकेत है कि आगे आने वाले दिनों में ये किराया और भी बढ़ेगा ही। उदाहरण के लिए, 22 से 24 दिसंबर के बीच हैदराबाद से दुबई की उड़ान, जिसकी कीमत आमतौर पर 12,000 रुपये से 16,000 रुपये होती है अब 18,000 रुपये से 36,000 रुपये तक है।

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, 21 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच हैदराबाद से इंटरनेशनल डेस्टिनेशन टिकटों में काफी वृद्धि देखी जा रही है। मालूम हो कि आम तौर पर विदेश यात्रा के लिए ये सबसे व्यस्त अवधि होती है।

सिंगापुर में गार्डन्स बाय, दुबई शॉपिंग फेस्टिवल, वर्ल्ड क्रिसमस मार्केट और मलेशिया में क्रिसमस बाज़ारों की बढ़ती मांग का सीधा-सीधा असर टिकट के दामों में हुआ है। इसके अलावा, थाईलैंड और दुबई जैसे स्थान अपने भव्य न्यू ईयर और क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए जाने जाते हैं जिसने टिकटों के इजाफे में योगदान दिया है।

End Of Feed