Ambani Family Favourite Vacation Spots: घूमने के लिए इन 5 जगहों पर खूब जाती है अंबानी फैमिली, आप भी ट्रैवल प्लान में जरूर करें शामिल
Ambani Family Favourite Vacation Spots: अंबानी परिवार घूमने के लिए भारत समेत विदेशों में भी जाता है। आज हम आपको उनकी कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बताएंगे, जहां वो घूमने के लिए जाते हैं।
Ambani Family Favourite Vacation Spots: इन 5 जगहों पर घूमने के लिए खूब जाती है अंबानी फैमिली।
Ambani Family Favourite Vacation Spots: देश के सबसे अमीर लोगों में अंबानी फैमिली (Ambani Family) की गिनती होती है। अंबानी परिवार घूमने (Travel) का बड़ा शौकीन है और परिवार का हर सदस्य छट्टियों के दौरान घूमने जरूर जाता है। भारत समेत दुनियाभर में यूं तो घूमने की कई सारी जगह (Tourist Places) हैं, लेकिन अंबानी परिवार कुछ ही जगहों पर सबसे ज्यादा घूमने (Ambani Family Favourite Tourist Places) के लिए जाता है। आज हम आपको अंबानी परिवार की कुछ ऐसी ही फेवरेट जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आपको भी घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए।
गुजरात में घूमने के बेस्ट ऑप्शंस में से एक है जामनगर, फ्लाइट-ट्रेन-रोड से ऐसे पहुंच सकते हैं यहां
घूमने के लिए अंबानी परिवार की फेवरेट जगह (Ambani Family Favourite Vacation Spots)
क्रूगर नेशनल पार्क (Kruger National Park)
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपने बिजी काम के शेड्यूल से छुट्टी लेकर विदेश घूमने के लिए जाते हैं। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का पसंदीदा हॉलिडे डेस्टिनेशन साउथ अफ्रीका का क्रूगर नेशनल पार्क है। अंबानी परिवार कई बार यहां आ चुका है। क्रूगर नेशनल पार्क अफ्रीका की सफारी प्रजातियों, शेर, तेंदुआ, चीता, जिराफ़, हिप्पो और ज़ेबरा समेत कई प्रजातियों का घर है। क्रूगर नेशनल पार्क 20,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है।
रणथंभौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park)
राजस्थान का रणथंभौर नेशनल पार्क बाघों की आबादी के लिए फेमस है। लगभग 400 वर्ग किलोमीटर में फैले इस पार्क की विशेषता हरे-भरे जंगल, किले समेत ऐतिहासिक खंडहर हैं। बाघों के अलावा रणथंभौर नेशनल पार्क अलग-अलग प्रकार के वन्यजीवों जैसे तेंदुए, भालू, हिरण और कई प्रकार की पक्षी प्रजातियों का घर है।
कान्हा नेशनल पार्क (Kanha National Park)
मध्य प्रदेश का कान्हा राष्ट्रीय उद्यान देश के सबसे बड़े और सबसे अच्छी तरह से संरक्षित बाघ अभयारण्यों में से एक है। कान्हा नेशनल पार्क खासतौर से बाघ आबादी के लिए फेमस है, जो यहां आने वाले पर्यटकों को सफारी और जंगल भ्रमण के दौरान बाघों को करीब से देखने का मौका देता है। वन्यजीव प्रेमियों के लिए ये जगह बेहद खास है।
बांधवगढ़ नेशनल पार्क (Bandhavgarh National Park)
मध्य प्रदेश का बांधवगढ़ नेशनल पार्क बंगाल बाघों के लिए काफी फेमस है। टूरिस्ट यहां खासतौर से बाघों को देखने के लिए आते हैं। बाघों के अलावा आपको यहां अलग-अलग प्रकार के वन्यजीव देखने को मिलेंगे, जिनमें तेंदुए, चित्तीदार हिरण, पक्षियों की 250 से अधिक प्रजातियां शामिल हैं।
काजीरंगा नेशनल पार्क (Kaziranga National Park)
असम का काजीरंगा नेशनल पार्क गैंडों के लिए फेमस है। काजीरंगा नेशनल पार्क घास के मैदान, दलदल, घने जंगलों, ब्रह्मपुत्र नदी और उसकी सहायक नदियों से घिरा हुए है। काजीरंगा एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है। काजीरंगा नेशनल पार्क एक सींग वाले गैंडों के अलावा, एशियाई हाथियों, दलदली हिरण समेत अलग-अलग प्रकार की पक्षी प्रजातियों का घर है। यहां आकर आप जीप सफारी और हाथी की सवारी कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
विदेश घूमने के सिरदर्द को छोड़ें, 3 कारण आखिर क्यों भारत के भीतर ही करनी चाहिए इस सर्दी में यात्रा
Goa Toursim: क्रिसमस की छुट्टियों में घूमने के लिए आदर्श स्थान क्यों है गोवा?
Within 100 Kms: देहरादून से सिर्फ 3 घंटे दूर है भारत का स्विट्जरलैंड, भांग की चटनी के लिए है फेमस
IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी ने पेश किया 6 दिन का इंटरनेशनल टूर पैकेज, जानिए किराया और डिटेल
Within 100 KMS Gorakhpur: गोरखपुर के पास बसी है जन्नत जैसी जगह, मेहमान नवाजी के लिए फेमस
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited