IRCTC Amritsar Package: अमृतसर के लिए आईआरसीटीसी लाया स्पेशल ट्रेन पैकेज, 2 दिन के पैकेज में घूमेंगे ये सुंदर-सुंदर जगह

IRCTC Amritsar Package: गोल्डन सिटी के नाम से फेमस अमृतसर एक धार्मिक शहर है। खासतौर से सिखों के लिए अमृतसर एक पवित्र तीर्थस्थल के तौर पर काम करता है। आईआरसीटीसी के सस्ते ट्रेन टूर पैकेज को बुक कर आप यहां आ सकते हैं। स्वर्ण मंदिर, वाघा बॉर्डर, जलियांवाला बाग यहां घूमने की फेमस जगह है।

IRCTC Amritsar Package: अमृतसर के लिए आईआरसीटीसी का स्पेशल ट्रेन पैकेज।

Amritsar IRCTC Package: अमृतसर पंजाब का सबसे फेमस शहर है। सिख धर्म के लोग यहां सबसे ज्यादा हैं। स्वर्ण मंदिर के चलते अमृतसर काफी पॉपुलर है और सिखों के लिए ये एक फेमस धार्मिक स्थल है। स्वर्ण मंदिर को हरमंदिर साहिब के नाम से भी जाना जाता है। ये सबसे बड़ा और सबसे पुराना गुरुद्वारा है। घूमने के लिए अमृतसर आना वाला टूरिस्ट स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के साथ लंगर जरूर खाता है। हर दिन लाखों लोग यहां पहुंचते हैं। देश के साथ विदेशों से भी यहां टूरिस्ट आते हैं। अमृतसर में घूमने के और भी कई सारे ऑप्शन हैं।
End Of Feed