Ayodhya Visit Plan: देश के आध्यात्मिक शहरों में टॉप की पसंद बना अयोध्या, जानें कैसे पहुंच सकते हैं राम लला की नगरी, कब करें मंदिर दर्शन, कहां रुकें और क्या खाएं की पूरी जानकारी

Ayodhya Full Details: भारत में लोग घूमने के लिए सबसे ज्यादा भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या पहुंच रहे हैं। अगर आप भी मई और जून के महीने में अयोध्या घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कि आप यहां कैसे पहुंच सकते हैं। साथ ही मंदिर दर्शन की प्रकिया, आसपास घूमने की जगह, कहां रुकें, क्या खाएं आदि।

Ayodhya Visit Plan: जानें कैसे पहुंच सकते हैं राम लला की नगरी अयोध्या, कब करें मंदिर दर्शन।

Ayodhya Travel Plan Full Details: अयोध्या (Ayodhya) में भगवान श्रीराम (Lord Rama) का भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) बनने के बाद से देश में पर्यटन (Tourism) का सीन एकदम से काफी बदल गया है। अब देश के लोगों का धार्मिक स्थलों की ओर रुझान काफी तेजी से बढ़ने लगा है। खासतौर से लोग अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) को देखने के लिए जा रहे हैं। ट्रेवल सर्च (Travel Search) में भी अयोध्या पहले नंबर पर है। हाल ही में मेकमाईट्रिप इंडिया ट्रैवल ट्रेंड्स रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि लोग सबसे ज्यादा अयोध्या (Ayodhya Visit Plan) जा रहे हैं। वीकेंड या हो कोई भी हॉलिडे, लोग काफी संख्या में अयोध्या पहुंच रहे हैं। मई में भीषण गर्मी के बीच भी लोग अपने भगवान श्रीराम के मंदिर (Lord Rama Temple) को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। अयोध्या भी भगवान राम के भक्तों के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार खड़ा है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप अयोध्या आने की सोच (How to reach Ayodhya) रहे हैं तो आप यहां कैसे पहुंचे, कब आएं, राम मंदिर के दर्शन कैसे करें, मंदिर का समय क्या है, कहां रुके, कहां-कहां घूमें, क्या-क्या शॉपिंग करें, क्या-क्या खाएं आदि।
End Of Feed